40 लाख गाडिया हो सकती हे जप्त, जल्द आ सकती हे अंतिम नोटिस और इन नियमो के चलते हो सकते हे वाहन जप्त

News

ग्रीनहाउस कहे या प्रदुषण की मार, वातावरण और तापमान मे हो रहे बदलाव के साथ ही बढते प्रदुषण से आज पूरी दुनिया चिंतित हे. इसी के चलते भारत मे भी कही कडे नियम लागु किये जा रहे हे. साथ ही सौर्य ऊर्जा को बढावा देने के लिए सब्सिडी से लेके हर संभव मदद दी जा रही हे. साथ ही पराली जलाने पे रोक के साथ साथ CNG वेहिकल को प्रमोट करने के सभी प्रयास किये जा रहे हे. साथ ही इलेक्ट्रिक वेहिकल का उपयोग बढाने पे भी जोर हे. इसी की साथ सरकार कुछ वक्त पहले सख्त नियम लायी थी, जिसको कभी भी अमल मे लाया जा सकता हे.

इस नियम के तहत 15 साल पुराने प्रेटोल और 10 साल पुराने डीजल वेहिकल पे रोक लगाई जाएगी. माना जाता इसे प्रदुषण पे काफी अंकुश किया जायेगा. पुराने वाहन हटाने के लिए सरकार स्क्रैपेज पालिसी लेके आई हे, अभी पॉलिसी राज्यो को भेजा गया हे, माना जाता हे की 2022 के अंत तक ये पोलीसी लायी जाएगी. जिससे पुरानी गाड़िया हटाई जाएगी.

दिल्ली में प्रदुषण को देखते हुए, पुराने वाहनो पे एक्शन लेना शरू कर दिया हे. दिल्ली मे लोगों से यह भी अपील करते हुए कहा की पुराने ऐसे वाहनों को उन राज्यों में रजिस्टर करवा ले, जहां इनकी अनुमति राज्य सरकार से मिल रही हो। इसके लिए दिल्ली परिवहन विभाग से उन्हे NOC देदी जाएगी। इसका दूसरा विकल्प हे की वहान को स्क्रेप मे दे देना चाहिए! अगर कोई शक्श वाहन को स्क्रैप कराने देता हे तो उसको प्रति किलो 20 से 25 रुपये के हिसाब से भुगतान मिलता हे.

आने वाले 1 से 2 सालो मे स्क्रप्ट बिल को लागु कर दिया जा सकता हे. विशेषग्न्यो का कहना हे की जिसके बाद अगर कोई पुरानी गाडी नहीं बदलता तो उसको अधिक टेक्स भरना पड सकता हे और जो लोग पुराना वाहन निकाल के नया खरीदेंगे उनको शायद टेक्स मे थोडी राहत भी मिल सकती हे. यह बिल आने से प्रदुषण कम करके एनवायरनमेंट या पर्यावरण के लिए लाभदायी सबीत हो सकता हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *