15 अगस्त को भारत में ही नहीं मगर इन 5 देशो मे भी मनाया जाता है आजादी दिन।

Informational

15 अगस्त को भारत में ही नहीं मगर इन 5 देशो मे भी मनाया जाता है आजादी दिन।

हजारों लाखों लोगों की शहादत और दिन-रात की मेहनत के बदौलत भारत को 1947 में 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी। आने वाले कल 15 अगस्त पूरे भारत में छोरे छोरे से आजादी का दिन मनाया जाएगा। मगर क्या आप जानते हो हम भारत के साथ और पांच देश की 15 अगस्त को या जाने का दिन बनाते हैं आइए जानते हैं या पांच देश कौन से हे।

15 अगस्त को साउथ कोरिया को जापान से आजादी मिली थी। 1945 में यूएसए यूके और सोवियत संघ के प्रयत्नों से साउथ कोरिया को जापान से आजादी दिलाई थी। इस दिन साउथ कोरिया में जैसे जश्न का माहौल हो उस तरीके से मनाया जाता है आज के दिन वहां पर नेशनल हॉलिडे होता है। साउथ कोरिया की तरह ही नॉर्थ कोरिया मैं भी 15 अगस्त को अपनी आजादी का दिन मनाया जाता हे। नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया दोनों देश पहले कोरिया के नाम से ही जाने जाते थे एक ही देश हुआ करता था। मगर दो अलग विचारधाराओं की वजह से दोनों ही देश अलग हुए मगर आज भी वह आजादी का दिन 15 अगस्त को ही मनाते हैं।

15 अगस्त के दिन है बहरीन भी अपनी आजादी का जश्न मनाता है। 1971 में बहरीन को इंग्लैंड से आजादी मिली थी और वह दिन भी 15 अगस्त था इसी वजह से भारी ने भी 15 अगस्त को जश्न का माहौल रहता है और पूरे शोरूम उल्लास के साथ आजादी का दिन मनाया जाता है। बहरीन नेशनल हॉलिडे 16 सितंबर को भी मनाता है क्योंकि इस दिन सलमान बिन खलीफा ने अपनी गद्दी संभाली थी। बहरीन के अलावा भी और दो देश है जो 15 अगस्त को आजाद हुए थे।

अफ्रीका का एक देश कांगो जिस को आजादी 15 अगस्त को मिली थी जिस वजह से 15 अगस्त को रंगों में भी आजादी का जश्न मनाया जाता है। कांगो पहले फ्रेंच कॉलोनी हुआ करती थी टेंशन है यहां पर लंबे वक्त तक राज किया और 1960 में कांगो को आजाद घोषित किया। उसके बाद कांगो को रिपब्लिक ऑफ कांगो के नाम से जाना जाता है।

लिचटेस्टन को भी 15 अगस्त को जर्मनी से आजादी मिली थी। यह यूरोप में बसा एक छोटा सा देश है जिसकी जनसंख्या 40000 है। इस देश को 1940 में आजादी मिली थी और उसी दिन से आज तक 15 अगस्त को यहां पर राष्ट्रीय हॉलीडे रहता है। इस दिन को पूरा देश धूमधाम से अपनी आजादी का दिन बनाता है। और रही बात पाकिस्तान की तो वह भी भारत के साथ ही आजाद हुआ था मगर 14 अगस्त को वह अपना आजादी दिन मनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *