131 रुपये महंगा होगा LPG घरेलू सिलेंडर, सस्ता सिलेंडर पाने के लिए भी करें बुकिंग

News

देश में पांच राज्यों के चुनाव ख़त्म होने से पहले अटकले लगाई जा रही थी के चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, और हुआ भी ऐसा भी देश में पांच राज्यों के चुनाव ख़त्म होने के बाद पेट्रोल डीजल समेत रसोई गैस की में बढ़ोतरी देखने मिली है। पिछले दिनों रसोई गैस की कीमतों में 50 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। जिससे आम आदमी के बजट पर असर पड़ा है।

रसोई गैस की कीमत में 50 रूपये की बढ़ोतरी होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है के आने वाले दिनों में अभी और रसोई गैस की कीमत में इजाफा होने वाला है। जिससे जानकारों का कहना है के अगर आप रसोई गैस की बुकिंग करवाना चाहते है तो अभी करवाले क्योकि आने वाले दिनों में रसोई गैस में 131 रूपये की और बढ़ोतरी होने वाली है।

अनुमान है कि एक अप्रैल से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 131 रुपये महंगी हो जाएंगी। अगर यह कीमतें बढ़ती हैं तो एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर 1118.50 रुपए का मिलेगा। वहीं, वर्तमान की बात करें तो आज मंगलवार को एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर 987.50 रुपए का मिल रहा है।

विधानसभा चुनाव के बाद लगातार पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। बीते सात दिनों में 6 बार पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया जा चुका है। वहीं एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी है। जबकि, चुनाव के बाद एलपीजी सप्लाई करने वाली कंपनियों ने 50 रुपये सिलेंडर पर बढ़ाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *