10 करोड़ में बिका था एक रुपये का यह सिक्का, अगर आपके पास भी हैं ऐसे सिक्के तो मिल सकते हैं लाखों रुपये

Informational

आज कल पुराने सिक्के काफी मूल्यवान माने जाते हैं।  पुराने सिक्के और पुराणी चीज़े कभी कभी लाखो करोडो मैं भी बिक जाती हैं। अगर आप भी ऐसे ही महंगे सिक्के बेचना चाहते हैं तो ढूंढ ले कुछ पुराने सिक्के। हम अक्सर देखते हैं की लोग पुराणी जगहों मैं खोदकर सिक्के वगैरह ढूंढते हैं फिर उन्हें ऑनलाइन बेचके खूब पैसे कमाते हैं।

अभी अभी एक अंग्रेजी अख़बार की खबर को सच माने तो 1885 का एक सिक्का नीलामी मैं 10 करोड़ में बिका।  ये सिक्का भारत मैं ब्रिटिश राज के दोरानका था। ये बात हैरान करने वाली जरुर हैं। पर काफी शौखिन लोग पुराने सिक्को को कलेक्ट करना पसंद करते हैं।और उसके लिए कोई भी    कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। इससे पहले जून में न्यूयॉर्क में एक नीलामी के दौरान 1933 का एक अमेरिकी सिक्का 18.9 मिलियन डॉलर  यानी तक़रीबन 138 करोड़ रुपयेमें बिका था।

अगर आपके पास भी कोई अंग्रेजो के समय का बोहोत पुराण सिक्का हैं तो आपको  बोहोत पैसे मिल सकते हैं। अगर आप पहले से ही सिक्के जमा कर रहे हैं और सही मौके के इंतजार मैं हैं तो आप  CoinBazar  नामक वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बना सकते हैं। इस वेबसाइट पे आप खुदको रजिस्टर कर ले उसके बाद आप अपने सिक्के बेच सकते हैं। लिस्टिंग होने पर खरीददार आपसे संपर्क करेंगे और आप अपने सिक्के ऊँची कीमत पर बेच सकते हैं।

आप indiamart.कॉम पर अपने सिक्के की फोटो डालकर उसे बेच सकते हैं।इसके आलावा भी एक प्लेटफार्म हैं जो आपकी मदद कर सकता हैं जो की OLX हैं। OLX पर आप अपनी लोग इन आईडी बनाकर उसपे  शेयर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *