1 लीटर पेट्रोल में 90 किमी का माइलेज देती है ये दो बाइक, कीमत है 50,000 से कम!

Informational

महंगाई के बीच मौजूदा समय में बाइक्स की कीमत में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। यह खबर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो 50,000 रुपये से कम में ज्यादा माइलेज दे सकती हो। बात करें तो देश की दो सबसे सस्ती बाइक्स। इन बाइक्स में Bajaj CT100 और Hero HF 100 शामिल हैं। इन दोनों बाइक्स का लुक सिंपल और सोबर है। इसके अलावा ये बाइक्स बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ अच्छा माइलेज देने की भी क्षमता रखती हैं। इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशंस और कीमत को देखते हुए आपको खास बजट में माइलेज देने वाली बाइक की तलाश करने वालों के लिए दो विकल्प मिलेंगे।

सबसे पहले बात करे तो बजाज CT100 देश की सबसे सस्ती बाइक है। यह बाइक अन्य बाइक्स के मुकाबले सबसे ज्यादा माइलेज दे रही है। जो आज के सामान्य वर्ग के बाइकर्स के लिए एक अहम मुद्दा है। बाइक के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें बीएस6 कंप्लेंट 102 सीसी 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। बाइक 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक का इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ग्राउंड क्लियरेंस 170 मिलीमीटर जबकि व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है।

बजाज CT100 में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक है। खास बात यह है कि कंपनी दावा कर रही है कि बजाज CT100 प्रति लीटर 89.5 किमी का माइलेज देती है। यह बाइक बजाज की सबसे सस्ती बाइक है। CT100 के अलॉय व्हील KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,152 रुपये है.

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच हीरो एचएफ 100 बाइक एक और अच्छा विकल्प है। जो सिंपल स्टाइल के साथ अच्छी परफॉर्मेंस देती है। यह भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय बाइक है। जो माइलेज के लिए जानी जाती है। बाइक में 97.2cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन 8,000 rmp पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 rmp पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डाइमेंशन के मामले में व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है।

बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक है। कंपनी का दावा है कि हीरो एचएफ 100 लीटर पेट्रोल पर 70 किमी का माइलेज देती है। भारतीय बाजार में बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *