भारत में पेट्रोल 8 रुपये महंगा हुआ तो इन देशों में 21 दिन में केवल 3 से 40 पैसे की ही बढ़ोतरी, पड़ोसी देशों में घट गए रेट

News

हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है| औसतन पेट्रोल के दाम की बात करे तो प्रति लीटर पेट्रोल भारत में 108 रुपये के आसपास मिल रहा है| कुछ शहर तो ऐसे है जिनमे पेट्रोल और डीजल की कीमत 120 रुपये के पार पहुच गई है| आपको जानके ताज्जुब लगेगा की केवल 5 अक्तूबर से 25 अक्तूबर, 20 दिनों के अंतराल में पेट्रोल का औसतन दाम 8 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया है|

GlobalPetrolPrice.com लके मुताबिक, भारत में 20 दिनों के अन्दर 8 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दाम बढे है| वही पाकिस्तान में प्रति लीटर औसान दाम 4.64 रुपये बढे है| पाकिस्तान में 4 अक्तूबर को पेट्रोल 55.61 रुपये में बिक रहा था जो बढ़कर 59.27 रुपये हो गया है|

भारत के पडोसी देशो में पेट्रोल और डीजल के दाम

ताज्जुब की बात यह है की, हमारे पडोसी देशो में पेट्रोल और डीजल के दाम बढे है तो कुछ देश में घटे भी है| आंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखनेको मिल रहा है, लेकिन हमारे पडोसी देशो पर इसका बहोत कम असर देखनेको मिल रहा है|

श्रीलंका की बात करे तो 4 अक्तूबर को पेट्रोल की कीमत 68.६२ रुपये प्रति लीटर की थी, जो 25 अक्तूबर को 68.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है| इसका मतलब यह है की पेट्रोल के दामो में 27 पैसो की कमी आई है| भूटान में 4 अक्तूबर को पेट्रोल की कीमत 77 तुपये थी, जो 25 अक्तूबर को 81.54 रुपये हो गई है| इसका मतलब भूटान में 4.54 रुपये का इजाफा हुआ है| नेपाल में 4 अक्तूबर को पेट्रोल की कीमत 81.51 रुपये थी जो 25 अक्तूबर को 81.28 रुपये हो गई है, इसका मतलब प्रति लीटर 23 पैसो से दाम घटे है|

इन 10 देशो में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

विश्व के ऐसे 10 देश जहा पर पेट्रोल के दाम इतने कम है की, हमारे यहाँ के पानी सभी सस्ता है| वेनेजुएला में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 1.49 रुपये है| ईरान में पेट्रोल की कीमत 4.49 रुपये है| अंगोला में 20.10 रुपये है, अल्जीरिया में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 25.11 रुपये है|

कुवैत में पेट्रोल की कीमत 25.97 रुपये है, नाइजीरिया में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 30.14 रुपये है| तुर्कमेनिस्तान में पेट्रोल के दाम 32.01 रुपये है, वही कजाकिस्तान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 34.20 रुपये है| इथियोपिया में पेट्रोल की कीमत 34.40 रुपये है और मलेशिया में प्रति लीटर के दाम 37.०४ रुपये है| यह दाम 25 अक्तूबर के मुताबिक है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *