दो माह में 10 हजार प्रति कुंतल तक गिरे सरिया के दाम, 20 रुपए बोरी कम हुई सीमेंट, अब तो बनवा लो मकान!

Informational

दो माह में 10 हजार प्रति कुंतल तक गिरे सरिया के दाम, 20 रुपए बोरी कम हुई सीमेंट, अब तो बनवा लो मकान

अगर आप अपना मकान बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बढ़ी खुश खबरी है। बतादे के घर बनाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरुरत पड़ती है। जैसे के सरिया, सीमेंट और ईटो के दामों में लगातार गिरावट जारी है। नवंबर से पहले जो सरिया 65 से 70 हजार प्रति टन के हिसाब से बिक रही थी, अब वह 57 से 60 हजार प्रति टन बिक रहा है।

वेपारियो का कहना है के यह गिरवाट संक्राति तक देखि जा सकती है। माना जा रहा है कीमतों में अभी और गिरावट होगी। वहीं औसतन 400 से 450 रुपये प्रति बोरी बिकने वाली सीमेंट दामों में भी गिरावट आई है। वर्तमान समय में 350 से 380 रुपये तक प्रति बोरी बिक रही है। इस अलावा घर बनाने के लिये उपयोगी सामग्री जैसे के जुड़ी बालू, बजरी, मौरंग की कीमतें स्थिर रही दिखने को मिली है।

दो महीने पहले आसमान छू रही थी कीमतें

बता दें कि नवंबर अक्टूबर से पहले घर बनवाने के काम आने वाली सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही थी। लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह से ही इनकी कीमतों गिरावट दर्ज की जाने लगी। कीमतों में आयी गिरावट की मुख्य वजह यह भी बताई जा रही है के इन दिनों कम होने के वजह से लोग घर और इमारत बनाने का काम रोक देते है जिसकी वजह से कीमतों में भारी गिरावट आयी है।

खपत कम होने से गिरी कीमतें

जिसके चलते मांग कम होने के कारण बाजार में भवन निर्माण से जुड़ी सामग्री के डंप होने से कीमतों में गिरावट आ जाती है। कारोबारी बताते है कि बालू की कीमतें करीब दस से 12 हजार रुपये और मौरंग की कीमतों में 20 हजार रुपये प्रति हजार घनफुट की कमी आई है। वहीं गिट्टी की कीमतों में ढाई हजार से तीन रुपये की कमी एक हजार घनफुट दर्ज की गई है। कारोबारियों का मानना है कि भवन निर्माण सामग्री के दामों में अभी और कमी आ सकती है।

ईमारत बनाने के लिए जरुरी चीजों के दाम नीचे बताये गए है।

मौरंग- प्रति हजार घनफुट- 70,000 से 50,000 रुपये तक
बालू- प्रति हजार घनफुट- 40,000 से 25,000 रुपये तक
गिट्टी- प्रति हजार घनफुट- 60,000 से 55,000 रुपये तक
सरिया (प्रति टन) 65,000 से 57000 रुपये तक
सीमेंट (प्रति बोरी) 360 से 350 रुपये तक
ईंट नंबर वन प्रति हजार- 4800 से 5200

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *