खुशखबरी! अब किसानों के खाते में 6000 की जगह आएंगे 12000 रुपये, जानें कैसे ले सकते हैं आप?

Informational News

हमारे देश मैं किसानो के लिए कोई न कोई योजनाए चलती रहती हैं जिसमें से सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली योजना रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना जिसके अंतर्गत २००० की ३ किश्तों में किसानो के खातों मैं ६००० रुपयर डायरेक्ट जमा किये जाते है।

कुछ अख़बारों की माने तो सरकार किसानो की आय दोगुना करके लिए विविध योजनाओ पे ध्यान दे रही हैं जिसमें पि एम् किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है। सरकार ६००० वाली सहाय के १२००० करने के बारें मैं सोच रही हैं। यदि आपने अबतक इस योजना में रेजिस्ट्रेशन नहीं करवाया हैं तो आप यह १२००० पानेके मौके को गुमा सकते है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अभी घर बैठे ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। और इस के आलावा आप पंचायत सचिव या पटवारी के जरिये इस योजना मैं अपना नाम दाखिल कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते है। यदि यह दोनों ही ऑप्शन न हो तो किसीभी स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये भी अप्लाई कर सकते है।

रेजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पि एम् किसान की ऑफिशल वेब साइट पर जा सकते हैं। वह पे “फार्मर्स कार्नर ” पर जा कर “न्यू फार्मर रेजिस्ट्रेशन ” के विकल्प पर जा क्र अपना आधार नंबर दाखिल करके आगेकी प्रोसेस करनी होगी। उसी मैं आप को एक फॉर्म भरना होता हैं जिसमें आपकी अपनी पूरी पर्सनल जानकारी , बैंक अकाउंट डिटेल्स एवं खेती से जुडी जानकारी दाखिल करनी होगी। इसके बाद आप अपना फॉर्म सबमिट कर रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पि एम् किसान समन निधि योजना के तहत स्किम की पहली क़िस्त १ दिसंबर से ३१ मार्च के बिच , दूसरी क़िस्त १ अप्रैल से ३१ जुलाई के बिच और तीसरी क़िस्त १ अगस्त से ३० नोवेम्बर के बिच किसानो क खातेमें सीधा ट्रांफर हो जाती है। हलाकि यह राशि दो गुना करने पर अभी विचार चालू है। और फैसला नहीं लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *