सिर्फ 50 रुपये में 500 KM चलती है यह ई-साइकिल ,फ़ोन की तरह चार्ज कर सकते है

Informational

देश में पेट्रोल डीजल के दाम ऊंचाई पर पहुंच गये थे। कल के दिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी राहत दी है। बतादे के जब से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ना शुरू हुए है तब से देश में ज्यादतर लोग इलेक्ट्रिक कार , बाइक और साईकिल की तरफ अपना रुख कर रहे है। टेक्नोलॉजी नयी नयी होने के कारण इलेक्ट्रिक कार और बाइक के दाम आपके बजट में बैठ नहीं सकते है। लेकिन टेंशन लेने की कोई बात नहीं है आप इलेक्ट्रिक साईकिल खरीद सकते है वो भी अपने बजट में।

अतुल्य मित्तल ने 2015 मे नेक्सज़ू मोबिलिटी नाम से स्टार्टअप शुरू किआ। अतुल्य की पिज़्ज़ा कम्पनी थी उसके लिए वह इलेक्ट्रिकल वेहिकल ढूंढ रहे थे मगर मारकेट मे कोई जगह नहीं मिला वही से उनको इलेक्ट्रिकल वेहिकल बनाने की प्रेरणा मिली। वह खुद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पड़े हुए हे। फिर क्या उन्होंने अपना आईडिया अमल मे लाये और उन्होंने साइकिल और स्कूटर बना दिए उनकी बनाई हुई साइकिल १० रुपये मे १५० तो स्कूटर ४५ KM तक घूमता हे।

उन्होंने २ अलग अलग कीमत की साइकिल बाजार मे रखी हे।  ROMPUS और दूसरा ROADLARK उनके नाम हे।  ROMPUS जहा आपको ३१००० तक मे मिलेगी वही ROADLARK आपको ४२००० तक मे मिल सकती हे।  दूसरी साइकिल के मुकाबले यह थोड़ी महगी पर इसका मैंटेनस उतना ज्यादा नहीं हे और इसको चलने के लिए आपको पेंडिल नहीं मारने पड़ेंगे।  यह साइकिल बाइक की तरह आपको कुछ ही मिनिट मे एक जगह से दूसरी जगह पोहचा देगी।

यह कम्पनी पुणे के नजदीक हे और मेड इन इंडिया हे। यह साइकिल को चार्ज होने मे ३ घंटे लगते हे। और इस को चार्ज भी नार्मल चार्जर से कर सकते हे चारजर २.५ वोल्ट का अट्टा हे।  कंपनी आपको इस साइकिल पर १८ महीने तक की वॉरंटी देती हे।  जिसमे मोटर, बेटरी सब शामिल हे। अभी यह कम्पनी वेबसाइट के जरिये बेचती हे और आने वाले कुछ समय मे आपको यह ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पे भी बिकती हुई नजर आ सकती हे। इलेक्ट्रिकल वेहिकल आज की जरुरत बन गया हे , प्रेटोल की महगी कीमत से बचने कहो या फिर पर्यावरण की रक्षा के लिए कहो हर जगह इलेक्ट्रिकल वेहिकल फायदेमंद साबित हो रही हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *