IAS अफसर नाम सुनते ही मन मैं एक ठाठ बाठ भरा व्यक्तित्व दिखाई देता हैं। लेकिन कोई IAS आपको सब्जी बेचता दिख जाये तो? रह जायेंगे न हक्के बक्के? पिछले कुछ दिनों से ऐसे ही एक IAS अफसर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों मैं वह IAS अफसर की सादगी के बोहोत सरे लोग फैन भी हो गए चलो आपको दिखाते हैं की दर असल क्या हुआ?
ये IAS अदिकारी दरअसल उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी और सीनियर आईएएस अधिकारी है। और उनका नाम हैं डॉ.अखिलेश मिश्रा। दरअसल उनहोनेही सोशल मीडिया पे यह पोस्ट डाली थी जो की वायरल हो gay। हलाकि कुछ समय बाद ही उन्होंने यह पोस्ट रिमूव कर दी थी किन्तु स्क्रीन शॉट अब तक हर जगह शेयर हो चुके थे। जब हर जगह ये पोस्ट पहुँच गयी तो अधिकारी खुद इसका जवाब देने सामने आये की वो आखिर सब्जी क्यों बेच रहे थे।
अखिलेश मिश्राने स्पष्ट करते हुए ये बेतिया की वो सरकारी काम से प्रयागराज गए थे वापस लखनउ लौटते समय वो सब्जी खरीदने ग। वह एक बुजुर्ग महिला सब्जी बेच रही थी। बुजुर्ग महिला का बच्चा खेलते खेलते कहीं दूर निकल गया था तो उन्होंने अखिलेशजीको बोलै की आप ५ मिनट दुकान देख सकतें है। ताकि वो अपने बच्चे को वापिस ला सके।
महिला को अंदाज़ा नहीं था लेकिन अखिलेश जी ने हाँ बोला। तभी कुछ कस्टमर वहां आ गए तो अखिलेशजी सब्जी तोलने का ढोंग करने लगे। उसी समय उनके एक साथी ने उनकी तस्वीर खिंच ली और उन्होंने मज़ाक मैं सोशल मीडिया पे पोस्ट कर दिया। अखिलेशजीने देखा की सब उनकी पोस्ट का अपने ही हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं तो उन्होंने फिर वो पोस्ट को डिलीट कर दिया।