लगातार तीसरे दिन हुआ डीज़ल सस्ता, और जानिये पेट्रोल के दाम में कितनी हुई कटौती

News

सभी देशवासियो के लिए खुशखबरी आज लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमत में गिरावट आयी है, जाने पेट्रोल की कीमत में भी कितनी कम हुई है। सभी सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल की नयी कीमत जारी की हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार डीजल की कीमतों में गिरावट आ रही है सभी देशवासियो के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।

देश की सभी सरकारी तेल कंपनियों ने आज के दिन के लिए पेट्रोल-डीजल की नयी कीमत जारी कर दी है।आज सभी तेल कंपनियों ने करीब एक महीने बाद ईंधन की कीमतों में बदलाव किया है। आज लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमतों में कटौती हुई है लेकिन पेट्रोल के भाव में अभी कोई गिरावट नहीं आयी है। देश के बड़े बड़े शहरों में करीब 20 पैसे तक डीजल के रेट कम हुए हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतों में आखिरी बार 18 जुलाई को बढ़ोतरी देखि गई थी। इस दिन पेट्रोल की कीमत लगभग 29 से 30 पैसे तक बढ़ी थी। आज के दिन देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपए और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है।

जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव महानगरों में तेल के कीमतों की बात करे तो आज पेट्रोल रुपए/लीटर डीजल रुपए/लीटर दिल्ली 101.84 89.27 मुंबई 107.83 96.84 चेन्नई 102.49 93.84 कोलकाता 102.08 92.32 बेंगलुरु 105.25 94.65 लखनऊ 98.69 89.61 पटना 104.57 95.01 जयपुर 108.71 98.39 गुरुग्राम 99.46 89.89 इन शहरों में 100 रुपए के पार है पेट्रोल अब तक कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के गंगानगर में है।

हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की आज की कीमत तय होती है। देश की सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। हररोज सुबह पेट्रोल-डीजल की नै कीमत रोजाना सुबह 6 बजे नई कीमत जारी की जाती है। हर रोज सुबह छह बजे से दिन की नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

आप घर बैठे बैठे ही अपने ,मोबाईल में SMS के द्वारा अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर को अपने मोबाइल से RSP टाइप करके शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा उसके बाद आपको सामने से रिप्लाई आएगा उसमे पेट्रोल डीजल की लिखी होगी। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *