रिजर्व बैंक देगा 40 लाख रुपये का इनाम, करना होगा बस ये काम

Informational News

रिजर्व बेंक इतिहास में पहलीबार हैकाथोन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है| इस प्रतियोगिता के जरिये रिजर्ब बेंक ऑफ़ इण्डिया डिजिटल भुगतान को और सुरक्षित और बेहतर करने की कोशिश करी जायेगी| इसमें जो लोग शामिल होंगे उनके पास 40 लाख रुपये जितने का मौका मिलेगा|

रिजर्व बेंक ऑफ़ इंडिया ने देश में ऑनलाइन भुगतान करने वाले ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने और सुरक्षित आर्थिक व्यवहार करने के हेतु यह प्रतियोगिता करने जा रही है| पप्रतियोगिता का नाम RBI ने हार्बिजर 2021 रखा है| यह हैकाथोन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर 2021 से शुरू होने जा रहा है|

हैकाथोन आयोजित करने के पीछे का कारण

रिजर्व बेंक के इस हैकाथोन में शामिल होने वाली प्रतियोगियो को डिजिटल भुगतान को और आसन और सुरक्षित कैसे कर सकते है इसके ऊपर समाधान पेश करना होगा| इसके अलावा डिजिटल भुगतान से वंचित लोगो तक इसे कैसे पहुचाया जा सकता है और भुगतान को ज्यादा सरल बनाने के समाधान भी देने होंगे|

हैकाथोन में जितने वाले को कितना इनाम मिलेगा

इस हैकाथोन में जितने वाले को बहोत शानदार इनाम दिया जाएगा| जो कोई भी ऊपर बताये गए समाधान पेश करेगा, उन सबके समाधान को एक ज्यूरी अध्ययन करके उनमेसे एक विजेता का चयन करेगी| पहले स्थान पर आने वालो के लिए 40 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और दुसरे स्थान पर आने वाले के लिए 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है|

हमारे देश में डिजिटल भुगतान बहोत तेजी से बढ़ रहा है| ऐसे में कई ठग लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है| ऐसे में रिजर्व बेंक द्वारा ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करके इसका समाधान खोजना एक बहोत बड़ी बात है| डिजिटल भुगतान की और बढ़ने के लिए हमें सबसे पहले उसको सुरक्षित करना होगा और ऑनलाइन ठगों के पर कतरने होंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *