सोने की कीमत मे आई भारी गिरावट, अपने ऊपरी स्तर से 7000 रुपये सस्ता!

Informational News

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में हो रहे उतर चढाव के बिच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार मे 22 करैत सोने की कीमत करीबन 47300 के आसपास रही. सोने की बढ़ी कीमतों ने सोने की चमक मध्यम वर्ग के लोगों के लिए फीकी कर दी थी मगर आज फिर से सोने की कीमत जब 50000 के भीतर आ गई है. तब सोने की मांग में फिर से धीरे-धीरे तेजी आ रही है। लोग निवेश के लिए भी सोना खरीदना पसंद करते हैं, जिसे लोग अपने बच्चो की शादी मे या मुश्किल वक्त मे  उपयोग मे ले सके।

पौराणिक समय से ही भारतीय परिवारों मे सोने की अहमियत रही हे. किसी भी परिवार के लिए सोना एक ऐसा साथी है, जो हर विपरीत परिस्थितियों में इंसान को वापस पटरी पर लाने के लिए मददगार साबित होता है. लोग जहां अच्छे वक्त में थोड़ा बहुत सोना खरीद के उसमे निवेश करते हैं वैसे ही बुरे वक्त, या आपदा के वक्त में, या घर में शादी के वक्त पर सोने को गिरवी रखे या बेच के अपना छोटा मोटा काम निकाल सकते हैं. जिससे उनको बैंक से या कहीं बाहर से लोन लेने की जरूरत नही पडती है.

25 दिसंबर 2021 को भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में कमी देखि गई थी। पिछले कुछ दिनो मे सोने की किमत मे इजाफा देखा गया हे. वही चांदी की किमते 62300 रुपये प्रति किग्रा के आसपास पर बंद हुई थी. आगे आने वाले दिनो मे सोने की मांग बढ सकती हे. आइये जानते हे, अलग अलग शहरो में सोने की कीमत क्या रही, NOTE: दी गई कीमत में थोड़ा फर्क रह सकता हे।

भारत मे 22 कैरट सोने की कीमत 47300 रही, वही २४ कैरट सोने की किमत 49000 के आसपास रही. लखनऊ मे 22 कैरट सोने की कीमत 46600 रही, वही २४ कैरट सोने की किमत 49000 के करीब रही. पटना मे २२ कैरट सोनेकी कीमत 46500 के आसपास रही, वही २४ कैरट सोने की किमत 49100 रही.

चेन्नइ में २२ कैरट सोनेकी कीमत 46100, वही 24 कैरेट सोने की किमत 49400 के करीब रही. अहमदवबाद मे २२ कैरट सोने की किमत 47000 और 24 केरेट सोने की किमत 49400 के करीब रही. जयपुर मे सोने की किमत 22 केरेट के ४७४०० रही, वही 24 केरेट सोने की किमत 49600 के आसपास रही.

सोने को खरीद ने से पहेले उसकी अच्छे से जाँच करना जरुरी हे. सोने की कीमते कुछ वक्त पहले 56000 रुपये के करीब पोहच गई थी, यह कीमत देखते हुए आज की कीमते ७००० रुपये से भी ज्यादा सस्ता हे. अगर आप भी सोने मे निवेश करने जा रहे हे तो किसी जानकर की राय जरुर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *