भारत की सबसे सस्ती टॉप 2 फेमिली कार, जाने कीमत, फीचर्स और माइलेज

News

भारत मे ऑटोमोबाइल उद्योग और कार की मांग तेजी से बढ रही हे. आज सस्ती सिडान कार खरीदने के लिए काफी लोग उत्सुक रहते हे. ऐसे मे हम आपके लिए बजट सिडान कार के साथ आकर्षक लुक और उसके फीचर के बारे मे डिटेल्स जानकारी लेके आये हे. अगर आप भी अपने लिए परिवार के लिए कार खरीदने जा रहे हे तो यह जानकारी बेहत काम आ सकती हे.

टाटा टिगोर कीमत और फीचर्स  Tata Tigor engine, Features, Price

भारत मे टाटा की कार बेहत भरोसेमंद कारो मे से एक गिनिजाति हे. टाटा की टिगोर कार की सिक्योरिटी रेटिग 4 के करीब हे जो की एक शानदार रेटिंग कह सकते हे. टिगोर में 1199 सीसी का 1.2 लीटर इंजन दिया गया है। 84 BSP की पावर और 113 NM  का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार का माइलेज शानदार हे जो की 20 के करीब हे.

इसमे बेहत खास फीचर्स हे जैसे की 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम, पुश बटन, स्टार्ट-स्टॉप, डिजिटल कीलेस एंट्री, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिया गया है।

Tata Tigor Price: टाटा टिगोर XE की कीमत 5.8 लाख रुपये से शरू हपति हे. टिगोर XM की कीमते करीब 6.32 लाख के करीब हे. वही टिगोर XZ+ DT जो 7.55 लाख के करीब हे. वही आटोमेटिक टिगोर का टॉप मॉडल करीब 8.15 लाख के करीब हे. वही इसका CNG वेरियंट टॉप मॉडल 8.45 लाख के करीब मिल रही हे.

मारुति डिजायर कीमत और फीचर्स  Maruti Dzire engine, Features, Price

मारुती डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो मे से एक हे. इसके साथ साथ यह किफायती या बजट मे मिलने वाली पॉपुलर सेडान है. यह कार मिडल फॅमिली की सपनो की सिडान बोल सकते हे. आइये जानते हे इसकी डिटेल्स:

Maruti Dzire Engine: मारुति डिजायर मे 1.2 लीटर का डुअल जेट इंजन दिया गया है. 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति सुजुकी की डिजायर की माइलेज की बात करे तो तकरीबन 23.26 km/l का माइलेज देने का कंपनी दावा करती हे. इसमे शानदार फीचर्स दिए गए हे जैसे की 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो एसी,  फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, आरियर व्यू पार्किंग कैमरा। इस कार में आपको 1197 सीसी का 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता हे.

Maruti Dzire Price: मारुति ने इस मारुति डिजायर को 6.09 लाख रुपये से टॉप मॉडल तकरीबन 9.13 लाख के करीब मिलता हे. CNG वेरिएंट तकरीबन 8.82 लाख के करीब मिल रहा हे. CNG मे एवरेज तकरीबन 31 का रहता हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *