खुशखबरी! आ रही हैं Nexon CNG और Innova CNG समेत ये 6 सीएनजी कारें, बचेंगे पैसे

News

कोरोना की वजह से सभी कारोबार पर बुरा असर पड़ा था| धीरे धीरे कोरोना महामारी पर काबू मिल रहा है, वाही सभी कारोबार अपनी पुरानी रफ़्तार में वापिस आ रहे है| ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री पर भी कोरोना का बुरा प्रभाव पड़ा था| बाद में धीरे धीरे गाडी पटरी पर आती नजर आ रही थी की, देश में तेल के दाम आसमान छू गए| इसका विपरीत असर उभरती ऑटो इंडस्ट्री पर फिर से पड़ा|

लोग CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों की और आकर्षित होने लगे है| बाजार में CNG और इलेक्ट्रिक गाडियों का आप्शन बहोत कम है| जिसके चलने कुछ कंपनियो ने अपनी ज्यादा बिकने वाली करो को CNG में लोंच करने का फैसला किया है| आने वाले कुछ समय में हमारे देश में बहोत साड़ी कंपनी फिटेड CNG गाडिया लोंच होने वाली है| आज हम आपको इस लेख में वाही गाडियों के बारे में बताएँगे|

टाटा मोटर्स की 4 गाडिया अब कंपनी फिटेड CNG के साथ आने वाली है| कंपनी ने कुछ समय पहले नेक्सोन और टिगोर का इलेक्ट्रिक वेरियंट लोंच करा था| जिसको लोगो का बहोत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है| अब टाटा मोटर्स नेक्सोन और टिगोर के साथ साथ और दो गाडियों को CNG वेरियंट में लोंच करने की सोच रही है| टाटा नेक्सोन, टिगोर, अल्ट्रोज और टियागो को CNG में लोंच करने जा रही है|

वैसे ही, टोयोटा भी CNG मार्किट में अपना पैर ज़माने के लिए कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी इनोवा को CNG में लोचं करने की सोच रही है| इनोवा फुल एसयूवी गाडी है| इस सेगमेंट में CNG गाडिया ना के बराबर ही है| अगर इनोवा CNG के साथ लोंच होती है तो, गाडीकी बंपर बिक्री होना तय है| हौंडा कंपनी भी अपनी अमेज कार को CNG वेरियंट में लोंच करनेकी सोच रही है| मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 6 गाडिया आने वाले 6 महीनो में लोंच हो सकती है|

एसी रोचक जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *