1868 मे जमशेदजी टाटा के द्वारा शरू की गई टाटा कम्पनी आज भारत मे सबसे विश्वसनीय कंपनी मे से एक हे. टाटा ग्रुप आज पूरी दुनिया के सामने वटवृक्ष बनके खडा हे, टाटा ग्रुप पानी की बॉटल से लेके हवाई जहाज तक हर खेत्र मे मौजूद हे. टाटा ग्रुप केमिकल, रिटेल, FMCG, इ-कॉमर्स, एयरलाइन्स, होटल्स, सर्विसस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आयरन और स्टील से लेके हर जगह आप को टाटा ग्रुप की प्रोडक्ट मिल जाएगी। टाटा ग्रुप और रतन टाटा ने स्टार्टअप को बढावा दिया हे. ऐसा ही एक स्टार्टअप हे 1 MG, यह कम्पनी ऑनलाइन दवाईया बेचती हे और वह आपके घर तक दवाइयो की डिलीवरी करती हे. अब आप भी इस कंपनी का हिस्सा बनके भारी मुनाफा कमा सकते हे.
जैसा की हमने बताया 1MG फार्मेसी की एक ऐसी कंपनी है जो दवाइयों की होम डिलीवरी उपलब्ध करवाती हे, आप को इनकी वेबसाइट या एप्लीकेशन पे जा के अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आपको प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करना होगा. 1 MG को टाटा जैसे इन्वेस्टर मिलने के बाद वह अपने ग्रोथ के बारे मे सोच रहे हे और अब वे देश के हर क्षेत्र में अपने बिजनेस का विस्तार करना चाह रहे हे. ताकि वह ज्यादा से ज्यादा नए कस्टमर अपने साथ जोड सके. इस लिए १ MG नए फ्रेंचाइजी या पार्टनर बना रही हे जिससे वह शहर के साथ साथ गॉव मे भी अपनि पक्कड मजबूत बनाये.
1 MG की और से एक प्रोग्राम चलाया जा रहा हे, जिसका नाम सेहत के साथी रखा गया हे. इस प्रोग्राम के तहत आपको एक एरिया दिया जाता है, ज्यादातर यह एरिया आपके नजदीकी गॉव या शहर का हिस्सा हो सकता हे. अब आपको 1MG के लिए नए कस्टमर ढूंढने रहेँगे जितने कस्टमर आप बनाते जायेंगे उतना ही आपको कमिशन मिलेगा। आपको इसका पार्टनर बनने के लिए 10000 रुपये इन्वेस्ट करने पद सकते हे, इन्वेस्टमेंट के सामने आपको कही प्रकार की चीजे मिलेंगी जैसे बल्ड प्रेशर चेक करने की मशीन, शुगर चेक मशीन, 500 विजिटिंग कार्ड। 1 MG के साथ जुड़ने के लिए आपको उसकी वेबसाइट: 1mg.com/sehatkesathi पे जाके फॉर्म फील करना होगा, उसके बाद आपको ७ से १४ दिनों के बिच कम्पनी के द्वारा कांटेक्ट किया जायेगा.
1 MG को 2015 मे गौरव अग्रवाल और प्रशांत टंडन ने साथ मिलके शरू किया, उनका मकसद था की दवाइयो की होम डिलीवरी करके कस्टमर को सुविधि दी जाये। वह दवाइयों के साथ ऑनलाइन डॉक्टर, लेब टेस्ट, होमेओपेथिक, आयुर्वेदिक जैसी कही और सुविधाएं भी देती हे. 1MG इस वक्त 1800 से अधिक छोटे-बड़े शहरों में हेल्थ प्रोडक्ट की डिलीवरी करता है। १ MG के द्वारा 27 मिलियन आर्डर डिलिवर किया जा चुका है. आने वाला भविष्य टेक्नोलॉजी का माना जाता हे, और उस हिसाब से ऐसी कंपनी का हिस्सा बनके आप अभी से कमाई शरू कर सकते हे.