किसानों को मिलेंगे 3 लाख़ रूपये, 15 फरवरी से पहले करें आवेदन!

Informational News

पशुपालको के लिए खुश खबरी है, सरकार पशुपालक किसानो को अच्छी लोन दे रही है जिसकी ब्याजदर भी काफी कम है| अगर आपभी पशुपालन के काम को बढ़ावा देना चाहते है या अपने इस काम को और ज्यादा आगे बढ़ाना चाहते है तो आपको अब सरकार 1.8 लाख रुपये लोन के स्वरूप में दे रही है| यह लोन KCC जैसी ही लोन होगी और किसान को बहोत कम ब्याजदर पर मिलेगी|

15 फरवरी 2022 को किसान क्रेडिट कार्ड अभियान का आयोजन किया गया है| इसमें जिस किसान के पास भेद, बकरी, गाय, भेंस या सूअर होंगे वह इस योजना के तहत राष्ट्रीयकृत बेंको से बहोत कम ब्याजदर पर लोन ले सकेंगे| योग्य उमेद्वारो को अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय जाना है और साथ में आवेदक की आधार कार्ड कोपी, RTC और 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो रखने है|

पशुपालन विभाग का कहना है की किसानो को अपने पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, बेंक पासबुक, 2 फोटो और जमीन के दस्तावेज साथ में रखने होंगे| योग्य किसानो को सरकार द्वारा निर्धारित कम ब्याजदर पर लोन मुहैया करवाई जायेगी| और क्रेडिट कार्ड दिए जायेगे|

भारत में करीब 8 करोड़ किसान परिवार है| सभी किसानी और पशुपालन के व्यवसाय पर निर्भित है| ऐसे में सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला किसानो के लिए हित में है| इस योजना में लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान 15 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है और कम ब्याज पर लोन ले सकते है|

पशु किसान कार्ड योजना के तहत किसानो को 1.8 लाख रुपये तक की लोन प्रदान करी जायेगी| जिसके ऊपर 3% की सब्सिडी भी दी जायेगी जिससे किसानो को फायदा मिल सके| हरियाणा की बात करे तो हरियाणा सरकार किसानो को 7% तक की सब्सिडी मुहैया करवा रही है| सरकार किसानो को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *