एटीएम ने ग्राहकों क‍िया मालामाल, 500 निकाल ने पर दिये 2500, एक गलती ने कई लोगो को किया लखपति

News

सोचिये आप किसीके पास 500 रुपये लेने जाओ और वो आपको 2500 रुपये दे तो? मज़ा आ जायेगा ना? एक्स्ट्रा पैसे सब को ही ख़ुशी देते हैं।

हुआ यु की बिहार के समस्तीपुर में एक ATM हैं जो की ५०० रुपये विड्रॉ करने के बदले २५०० रुपये दे रहा था। यह ATM दलसिंह सराय मैं NH-२८ बस स्टैंड पे स्तिथ हैं। इस मालामाल करने वाले  ATM ने  लोगो ने तक़रीबन ४ लाख ७९ हज़ार  भुगतान कर दिया था। उस एटीएम पर दर्जनों ऐसे ग्राहक थे जिन्होंने पांच सौ पर 25 सौ रुपये निकलने के बाद कई बार एटीएम से पैसे निकाले।  एक ग्राहक ने तो यह खराबी पैट चलने पर तकरीब एक लाख रुपये तक की विड्रॉ कर लिए।

दूसरे दिन जब दुबारा से कॅश  ATM खोला  कर्मचारीने देखा की 100 के  खाने मैं 500 का नोट था। तब  कर्मचारी ने अपने ऊपरी अधिकारियो को इसकी सुचना दी। अधिकारियो के जाँच करने पर  तक़रीबन ४ लाख ७९ हज़ार रुपये ज्यादा दिए गए हैं। जो की अलग अलग लोगो द्वारा किया गया था। CAM कंपनी के कर्मचारी की लापरवाही की वजह से ये हुआ था। इस गड़बड़ी के विरूद्ध अधिकारियो ने पुलिस स्तस्तयों मैं शिकायत  करवाई हैं ताकि वह अपना पैसा वापस ले सके।

अब आगे यह देखना होगा की कंपनी अपने पैसे की वसूली पैसे विड्रॉ करने वाले लोगो से करती हैं या अपने  कर्मचारी से।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *