अब बेधड़क चलाएं AC, नहीं सताएगा बिजली का बिल! इन 4 टिप्स को फॉलो कर खत्म करें बिल की टेंशन

News

गर्मिया शुरू हो गई है, अब हमारे घरो में गर्मी से राहत पाने के लिए fridge, और AC जैसे उपकरणों का इस्तेमाल शुरू कर देते है| लेकिन कई लोग ऐसे उपकरण इस्तेमाल तो करना चाहते है लेकिन यह उपकरण बिजली की खपत भी बहोत ज्यादा करते है| आज हम आपको ऐसी टिप्स के बारेमे बताने जा रहे है, जिनको आजमा कर आप अपने बिजली के बिल को बहोत हद तक कम कर सकते है|

AC के टेम्प्रेचर को सही सेट करे: आपको बतादे की AC के टेम्प्रेचर को सही से सेट करने पर उसके द्वारा खपत करी जाने वाली बिजली बहोत कम हो जाती है| मानव शरीर के लिए 24 से 26 डिग्री बहोत अच्छा रहता है| अगर आप इतने तक तापमान सेट करते है तो AC जो बिजली की खपत करता है उसमे भारी गिरावट आ जायेगी|

AC को समय पर सर्विस करवाले: आपकी जानकारी के लिए बतादे की जो AC समय पर सर्विस नहीं होते है, वह AC बिजली की खपत ज्यादा करने लगते है, क्यों ऐसे AC रम को ठंडा करने के लिए लोड ज्यादा खींचते है| AC धुल से भर जाने के बाद उसमे लोड पड़ना शुरू हो जाता है, इसके कारण आपको AC हर साल गर्मियो के शुरू होने से पहले सर्विस करा लेने चाहिए|

टाइमर का इस्तेमाल करे: जब आप AC को इस्तेमाल करते है तो उसमे टाइमर का आप्शन आता है, उसका इस्तेमाल करके आप आसानी से बिजली की खपत को कम कर सकते है| मान लीजिये की आप पूरी रात ठन्डे में सोना चाहते है तो आप 2 2 घंटे का टाइमर लगाकर सो सकते है, जिसके चलते आपका AC हर 2 घंटे पर थोड़ी देर के लिए बंध हो जाएगा और बिजली की बचत होगी|

AC के साथ स्लिंग फेन शरु रखे: कुछ रिपोर्ट और सर्वे में दावा किया गया है की, AC के साथ साथ सीलिंग फेन शुरू रखने से रम के तापमान में काफी फार्म महसूस होता है| अगर आपको 24 डिग्री के तापमान में रहना है तो आप अपने रम के AC को 26 डिग्री करके सीलिंग फेन शुरू कर सकते है| आपको 24 डिग्री वाली ठंडक महसूस होगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *