अगर आपका भी क्रेडिट स्कोर है 700 से ज्यादा तो LIC देगा लोन पर भारी छूट, जानें कैसे करें अपना स्कोर चेक?

Informational

सिबिल स्कोर के बारे में आप जानते ही होंगे| जो कोई नहीं जनता उनको हम बता देते है| सिबिल स्कोर की रिपोर्ट में आपने पहले लोन लिया है या नहीं| अगर लिया है तो उसे समय के दायरे में भरा है की नहीं उसका पूरा ब्यौरा इस रिपोर्ट में होता है| आप समयबध्ध तरीके से लोन को पे करते है तो आपका सिबिल स्कोर बढ़ने लगता है| यह स्कोर 900 अंको मेसे दिया जाता है| जितना आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा उतना ही आपको ज्यादा फायदा मिलेगा|

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC की सहयोगी कंपनी LIC Housing Finance कंपनी जिनका सिबिल स्कोर अच्छा है उनके लिए बहोत कम व्याजदर पर लोन अपलब्ध कराएगी| LIC Housing Finance जिस ग्राहक का सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा उनको 6.90% दर पर लोन प्रदान करेगी| यह अब तक का सबसे कम व्याजदर है पुरे भारत देश में|

LIC Housing Finance के मुताबिक जिस ग्राहक का सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा है उनको 50 लाख रुपये तक 6.90% पर लोन दी जायेगी| जिस किसी ग्राहक को ज्यादा लोन की जरुरत हो उनके लिए भी कंपनी ने सोचा है| कंपनी 80 लाख रुपये तक के लोन पर केवल 7% व्याजदर वसूल करेगी| ग्राहकों के लिए यह बहोत बढ़िया स्कीम LIC Housing Finance लेकर आया है|

सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करे?

अगर आपको अपना सिबिल स्कोर जानना है तो आप खुद अपने घर पर ही उसे जान सकते है| सिबिल स्कोर जानने के लिए पहले आपको www.cibil.com जाना है >> गेट योर सिबिल स्कोर >> आपको दुसरे पेज पर ले जाया जाएगा| अब फ्री में रिपोर्ट देखने के लिए पेज को स्क्रोल डाउन करे >> अब अपना एकाउंट बनाये| जरुरी जानकारी भरने के बाद “एक्सेप्ट एंड कंटिन्यु” पर क्लिक करे >> अपनी पहचान वेरीफाई करे >> OTP दर्ज करे >> डेशबोर्ड पर जाते ही आपको नै विंडो में ले जाया जाएगा >> गो टु डैशबोर्ड पर क्लिक करे >> अब आपको आपका सिबिल स्कोर मिल जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *