कानून और मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद उद्यमी बना एक नौजवान, अब मुखिया बनकर करना चाहता है गांव की तरक्की

Informational News

देश की राजनीती में शिक्षित युवाओ की बहुत जरुरत है| अगर युवा हमारी राजनीती संभाल लेते है तो हमारे देश की राजनीती पूरी तरह से बदल सकती है| जब युवा राजनीती में आता है तो देश की तरक्की तेजी से होती है| युवाओ का राजनीती में आना निचे से लेकर ऊपर तक होना चाहिए| एक नौजवान ने मुखिया बनकर दिखाया है और अपने गाव की दशा बदलनेकी ठानली है.

हम बात कर रहे है, बिहार के जमुई जिले के कोलहना पंचायत की| यहाँ के गाव वालो ने एक युवा को गाव का प्रधान बनाया है| इस युवक का नाम सत्यम कुमार है| सत्यम ने कानून और मेनेजमेंट की पढाई करी है| पढाई करने के बाद स्टार्टअप इण्डिया के तहत अपना खुदका बिजनेस करनेकी सोची| उन्होंने पटना और बेगुसराय में पानी को शुध्ध करने की मशीन बनाना चालू करा.

सत्यम की गाव के प्रति कुछ कर दिखाने की प्रतिभा को देख कर गाव वालो ने इस बार के पंचायती चुनावो में सत्यम को समर्थन देकर जीता दिया| अब सत्यम चाहते है की मेहनत करके अपने गाव का नाम रोशन करे| सत्यम का कहना है की उनकी शिक्षा और क़ानूनी जानकारी के मदद से गाव का विकास संभव है.

आपको बतादे की सत्यम के पिता भी प्रधान रह चुके है| लेकिन पिछली बार वह हार चुके थे और आपसी चुनावी रंजिश की वजह से उनकी हत्या करदी गई थी| इस बार लोगो के समर्थन की वजह से वह अपने पिताजी की विरासत को सँभालने जा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *