काम की बात : 31 मार्च तक 10 रुपये में LED बल्‍ब खरीदने का मौका, जानें कहां बिक रहा

Informational

ग्राम उजाला योजना के तहत सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 50 करोड़ एलईडी बल्‍ब बांटने का लक्ष्‍य रखा है। योजना 2021-22 के खत्‍म होने तक समाप्‍त हो जाएगी। देश के पांच राज्‍यों के ग्रामीण इस योजना के तहत महज 10 रुपये में 12 वॉट तक का एलईडी बल्‍ब खरीद सकते हैं।

घरों में LED बल्‍ब का इस्‍तेमाल लगातार बढ़ रहा है। इससे न सिर्फ अच्‍छी रोशनी मिलती है ,बल्कि बिजली की बचत भी होती है. यही कारण है कि मोदी सरकार भी ग्रामीण इलाकों में एलईडी बल्‍ब के इस्‍तेमाल को बढ़ावा दे रही है. हालांकि, बाजार में इनकी कीमत बहुत ज्‍यादा होती है, लेकिन सरकार की योजना के तहत इसे बेहद सस्‍ते दाम पर खरीदा जा सकता है।

सरकार की ग्राम उजाला योजना के तहत 12 वॉट के एलईडी बल्ब को महज 10 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो बाजार में 100 रुपये से भी ज्‍यादा कीमत का मिल रहा है. सरकार से मिलने वाले इस एलईडी बल्ब पर आपको 3 साल की वारंटी भी दी जाती है. बल्ब की यह बिक्री कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) करती है, जो सरकारी कंपनी है. यह हर परिवार को अधिकतम 5 बल्ब तक खरीदने का मौका देती है।

इन 5 राज्‍यों के लोग उठा सकते हैं फायदा

सरकार की यह योजना अभी 5 राज्‍यों में चल रही है. इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना शामिल हैं. इन राज्यों के ग्रामीण इलाकों में लोग ग्राम उजाला योजना के तहत महज 10 रुपये में यह एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं. इस योजना का फायदा 31 मार्च 2022 तक उठाया जा सकता है. योजना के तहत हर साल करीब 72 करोड़ यूनिट बिजली की बचत की जा सकती है. इससे ग्रामीण इलाकों में 250 करोड़ का बिजली बिल बचेगा.

ग्रामीण ऐसे खरीदें एलईडी बल्‍ब

ग्राम उजाला योजना के तहत 5 राज्यों के ग्रामीण इलाकों में इस बल्ब की बिक्री हो रही है. इसके लिए ग्रामीण अपने बिजली केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं. ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की सहायक कंपनी कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) योजना के तहत यह बल्ब बेच रही है. सरकार का लक्ष्य 50 करोड़ बल्ब बांटने का है. इन राज्यों के ग्रामीण इलाकों के लोग प्रति कनेक्शन के हिसाब से अधिकतम 5 एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *