इन इलाको में होगी जोरदार बारिश, जानिये आपके इलाके के हाल

News

पिछले कुछ दिनों से देश के ज्यादातर राज्यों में मेघराजा बहुत महेरबान हो गये है। देश के कई इलाको में बाढ़ जैसे भी हालात हो गए है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से मानसून हिमालय के कुछ क्षेत्रों की तरफ आगे बढ़ने की वजह से देश के मैदानी इलाकों में बारिश से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्रों में आने वाले दो दिनोमें बारिश की संभावना बताई है.

देश के हवामान पर ध्यान रखने वाली संस्‍था स्‍काईमेट वेदर के मुताबिक मानसून अब फिर से एक बार मध्‍य भारत के नजदीक से सक्रिय होने वाला है. स्‍काईमेट वेदर के मुताबिक मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के कई इलाको में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. यह संस्‍था के मुताबिक मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़ के इलाको में भारी बारिश होने की आशंका है। कई जगहों पर बाढ़ आने की भी स्थिति बन सकती है।

स्‍काइमेट वेदर के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 16 और 17 अगस्‍त को निम्‍न दबाव का क्षेत्र उत्‍पन्‍न होने के वजह से ,मध्‍य प्रदेश राज्य के कई क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 15 अगस्‍त को पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के तराई वाले जिलों में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ आने की आशंका जताई जा रही है। वही इस संस्था के अनुसार पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में आने वाले दिनों में तेज बारिश के चलते बाढ़ आने की काफी आशंका है.

मौसम विभाग के मुताबिक देश में इस समय मानसून पिछले साल जितना नहीं है। दिल्‍ली में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना कम दिखाई रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में यूपी के किठोर, अमरोहा, गढ़मुक्‍तेश्‍वर, सियाना, संभल, चंदौसी, अनूपशहर, बहजोई, देबाई, नरोरा, सहसवान, बदायूं क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *