Ola ने किया ऐसा करनामा जो पूरी इंडस्ट्री न कर सकी! 1 दिन में कंपनी ने बेच दिए इतने करोड़ के स्कूटर्स

Informational

पेट्रोल के बढ़ते दामो की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की और अपना मुह मोड़ रहे है| ऐसे में ola ने हाल ही में अपना इ स्कूटर लोंच करा था| कंपनी ने इसकी बुकिंग ऑनलाइन चालू करी थी| कंपनी को बहोत अच्छा प्रतिसाद इल रहा था| कोई भी इस स्कूटर को ऑनलाइन 499 रुपये से बुक करवा सकता था| पिछले बुधवार को कंपनी ने इसकी ऑनलाइन सेल चालू करी थी| पहले ही दिन कंपनी ने विक्रम रच दिया है|

कंपनी ने दावा किया है की पहले ही दिन 600 करोड़ रुपये के स्कूटर की बिक्री करी है| कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने इसकी घोषणा ट्विटर पर करी थी| कंपनी ने हर सेकंड में 4 स्कूटर बेचे है| उससे पहले उन्होंने एक पोस्ट करा था इसमें उन्होंने प्रति सेकंड 2 स्कूटर की बात कही थी|

भाविष आगे कहते है की जितने स्कूटर उन्होंने 1 दिन में बेचे है उतने स्कूटर पूरी इंडस्ट्री मिल कर नहीं बेच पाती| लोगो नेभी ola को काफी अच्छा प्रतिसाद दिया है| जिसके चलते ola की बिक्री आने वाले दिनों मेभी बढती नजर आएगी| कंपनी ने मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 मॉडल लोंच करे है| एक S1 और दूसरा S1 pro| पहले मॉडल की कीमत कंपनी ने 99,999 रखी है जबकि दुसरे मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपये रखी है|

इस स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकोंगे| ola के पहले मॉडल की EMI 2,999 रुपये से शरु होगी जबकि दूसरे मॉडल पर EMI 3,199 रुपये से शुरू होगी| कंपनी ने इसमें 3.9 kWh क्षमता की बेटरी दी है और इसकी मोटर 8.5 kW पिक पावर जनरेट करता है| यह स्कूटर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, और 50% चार्ज होने में यह सिर्फ 18 मिनिट ही लेता है| इसकी केपेसिटी सिंगल चार्ज में 180 से 190 किलोमीटर की है|

एसी रोचक जानकारी हर रोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना ना भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *