Mutual Fund Tips: 50 वर्ष की उम्र में पाना चाहते हैं 10 करोड़ रुपये? अपनानी होगी निवेश की यह रणनीति

Informational

हमारे देश में सभी लोग अपने आने भविष्य के लिये बचत करते है। आप जितनी कम उम्र में बचत करना शुरू कर दे उतना ही आपके लिये
फायदेकारक साबित होगा। हर इंसान अपने अपने हिसाब से बचत करता है ,लेकिन पैसा बचाके उस पैसो को निवेश ऐसी जगह करे जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिले। कोई गोल्ड में निवेश करता है ,कोई पोस्ट ऑफिस ,फिक्स डिपॉज़िट एलआईसी में,शेयर मार्किट में और कोई लोग म्यूचुअल फंड में SIP में निवेश करते है। जिसको जो विक्लप अच्छा लगता है उसमे वह निवेश करता है।

आज हम आपको एक ऐसी ही निवेश करने के अच्छे विकल्प के बारे में बताने जा रहे है। जिसे आजकल लोग निवेश करने का एक अच्छा विकल्प मान रहे है. हम बात कर रहे है म्यूचुअल फंड में SIP में निवेश करने की। आप म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेशक हर महीने एक छोटी रकम जमा करके लम्बे समय के लिए बड़ी रकम तैयार कर लेते हैं।

म्यूचुअल फंड में SIP में निवेश करने को एक बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से निवेश करने वालों को बाकी दूसरी स्कीमों से जायदा मुनाफा हुआ है। SIP के जरिए निवेशक हर महीने एक छोटी रकम जमा करके लंबी समय के लिए बड़ी रकम तैयार कर लेते हैं.

म्यूच्यूअल फंड एसआईपी के माध्यम से निवेश करने पर क्यों ज्यादा मुनाफा मिलता है। जानकारों का कहना है के ऐसा इसलिए संभव हो जाता है के म्यूच्यूअल फंड एसआईपी में निवेशकों को हर साल ब्याज पे व्याज मिलता है। निवेशक ने एसआईपी में लम्बे समय के लिए पैसा [निवेश किया है तो निवेशक को अवधि समाप्त होने के बाद एक बहुत बड़ी रकम मिल सकती है। अगर आप जानना चाहते है के कितना पैसा हर महीने निवेश करने से कितने साल बाद पैसा कितना हो जायेगा तोह आप म्यूच्यूअल फंड एसआईपी केल्क्युलेटर के जरिये आप उसका केल्क्युलेशन देख सकते है।

अगर कोई निवेशक चाहता है कि उसकी उम्र 50 साल हो जाने पर उसे 10 करोड़ रुपये मिले तो इसके लिए निवेशक को 25 साल की उम्र में जितनी जल्दी हो सके निवेश शुरू करदेना चाहिये। 25 वर्ष की उम्र में निवेशक के पास निवेश करने के लिये एक बड़ी रकम नहीं होगी। जानकारों के माने तो ऐसे में निवेशक को म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करना चाहिये। निवेशक को स्टेप-अप एसआईपी निवेश बनाए रखना, जहां किसी का मासिक एसआईपी वार्षिक एसआईपी के साथ सिंक हो जाता है। निवेशक अगर पारंपरिक 10% वार्षिक स्टेप-अप के बजाय मासिक एसआईपी में 15 प्रतिशत वार्षिक स्टेप-अप का पालन करें तो बेहतर रहेगा। निवेशक को इक्विटी म्यूचुअल फंड चुनना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें निवेश की अवधि के दौरान कम से कम 12 फीसदी रिटर्न हासिल करने में मदद मिलेगी।

अगर आप निवेश करना चाहते हो तो आप किसी जानकार की सलाह ले और खुद माहिती इकठ्ठा कर सोच समजकर निवेश करे। हम आपको किसी भी जगह निवेश करने की सलाह नहीं दे ते। अगर आप निवेश करना चाहे तो अपने जोखिम पे निवेश कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *