Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड

Informational News

आये दिन सोने-चांदी के भाव में चढाव-उतार देखने को मिलते है.पिछले एक-दो दिनों में सोने की कीमत घटी थी.लेकिन आज 11 जुलाई 23 को फिरसे सोने के भाव में उछाल देखने को मिला है.सोने के साथ साथ चांदी की कीमत में भी उछाल आया है. आईये जानते है आज सोना-चांदी कितना महंगा हुआ है.

सोने-चांदी के आज का भाव

आज 11 जुलाई 23 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है.सोने की कीमत 58,000 के पार और चांदी 70,000 प्रति किलो से अधिक है. रास्ट्रीय स्तर पर 24 केरेट 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करे तो 58,713 रुपये है.999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत की बात करे तो 70,975 रुपये है.

INDIA BULLION AND JEWELLERS ASSOSIATION के मुताबिक 10 जुलाई 23 यानि सोमवार को 24 केरेट शुद्ध प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58,656 रुपये थी जो आज सुबह 11 जुलाई 23 को 58,713 पर आ गया.ऐसे शुद्धता के अधर पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

आज क्या है सोने और चांदी की कीमत? (ibjarates.com के मुताबिक)

NO. PURITY GOLD PRICE SILVER PRICE
1. 999 (24 केरेट) 58,713 70,975
2. 995(24 केरेट) 58,478
3. 916(22 केरेट) 53,781
4. 750(18 केरेट) 44,035
5. 585(14 केरेट) 34,347

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *