99% लोगो को नहीं पता होगा की हनुमान जी की पूजा मंगलवार को ही क्यों की जाती हे… इसके पीछे हे यह विशेष कहानी

Devotional


पवनपुत्र हनुमान यानि कलियुग में भी साक्षात् दर्शन देने वाले देव. हनुमान जी (Hanuman Ji) और मंगलवार (Tuesday) का बेहद गहरा महत्त्व हे. हनुमान जी की पूजा तो वैसे हर रोज की जाती हे, हर दिन पूजा विधि के लिए शुभ ही होता हे, मगर हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का विशेष महत्त्व हे.

मंगलवार पवनपुत्र संकटमोचक हनुमान को समर्पित माना जाता है. इसलिए देश के लाखो मंदिर मे मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देती है. हनुमान जी हर संकट को दूर करने वाले यानि संकट मोचक मने जाते है. मंगलवार को किया गया व्रत और पूजा बहुत फलदायी होते हैं. मंगलवार की गई पूजा भक्ति से  जिंदगी के दुख दूर होते हैं और मनोकामनाएं या अधूरी इछाये पूरी होती हैं.

ज्यादातर लोगो को नहीं पता होगा की मंगलवार को भगवन हनुमान के लिए इतना विशेष क्यों माना गया हे. आइये जानते हे: हनुमान जी की पूजा मंगलवार को करने के पीछे विशेष महत्त्व हे, और इसके पीछे खास वजह भी है. इस वजह का जिक्र स्कंद पुराण में किया गया है. पुराण के अनुसार अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्‍म मंगलवार के शुभ दिन हुआ था इसलिए मंगलवार हनुमान जी को ही समर्पित है.

मंगलवार को सुबह जल्दी उठ के स्नान करके हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना उनकी पूजा अर्चना करना शुभ मन जाता हे. व्रत रखने से और पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्‍न होते हैं. इस दिन हनुमान चालीसा पढ़ने और सुंदरकांड का पाठ करने  का विशेष महत्त्व हे और साथ ही ये कस्ट दूर करके मनुष्य का कल्याण करता हे.

कही लोग मांगलिक होते हे. जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थिति में होता है उनके लिए भी मंगलवार को भगवन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व हे. मंगल के साथ साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना से शनि से भी राहत मिलती है. राशियों के लोगो पर शनि की महादशा चल रही होती है, वे हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा पड़े तो तो उन्‍हें बहुत लाभ होता है. यही वजह है कि हनुमान जी की मंगलवार के अलावा शनिवार को भी पूजा की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *