यह फटे कटे जुटे कोई आम जुटे नही हे, इसे यूरोप की मशहूर कम्पनी Balenciaga ने डिज़ाइन किये हे. कचरे के ढेर से दिखने वाले यह जुते लिमिटेड एडिशन के तहत लॉन्च किये गए हे. जहा कुछ लोगो के लिए फैशन या कूल लगने के लिए खरीदते हे तो ऐसे जुटे भारत मे ज्यादातर लोग 50 रुपये देके भी नही खरीदेगे। जब इन जूतों को पहेली बार देखा और कीमत जानी तो यह जूते के हालत के सामने कीमत बेहद ही ज्यादा लगी.

Balenciaga फैशन जगत मे बडा नाम ने यह कम्पनी यह कंपनी जूते, कपडे, बैग्स, चश्मे जैसे कही प्रोडक्ट बनाता और बेचता हे. जिसकी कीमते कही सो डॉलर मे होती हे, इंडिया मे इसकी कीमत हजारो लाखो मे रहती हे. Balenciaga फैशन के क्षेत्र मे नया कुछ करने की छह रखता हे और इसी मे कम्पनी ने ऐसे जुटे बना डेल हे की देख के लगता हे कूडा या कचरा पडा हो. मगर इसकी कीमत तक़रीबन 48000 के करीब बताई जा रही हे.
टूटे, फटे दिख रहे जूतों की 100 लिमिटेड एडिशन कलेक्शन में जारी किए हैं. जूतों की कीमत 625 डॉलर बताया जा रहा हे, यानि की यानि की ₹48000 रुपये। अगर यही जुटे देसी माँ के आगे पहन के कोई जाये तो उसे जूते पडना तय हे और अगर गलती से मा ने इसकी कीमत जान ली तो और भी जूते पड सकते हे.
ऐसे जूते बनाने के पीछे कम्पनी ने खास वजह भी दी. कम्पनी ने बताया की यह जुते मध्यकालीन एथलेटिक्स को प्रदर्शित करती हे. मगर सच तो यह हे की इन जूतों को देख के ऐसा ही लगता हे के किसी कचरे के ढेर से उठा के लाया गया हो. सोशल मीडिया पर इन जूतों का काफी मजाक बनाया गया. लोको ने तरह तरह के ट्वीट कर के अपनी भावना व्यक्त की.