25 पैसे के खर्च में चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 160Km की ड्राइविंग रेंज और 499 रुपये में करें बुक

Informational

बढ़ते पेट्रोल के दामो की वजह से मार्किट में इलेक्ट्रिक वाहनों की और लोग ज्यादा खींचे चले जा रहे है| इसका कारण कम दाम में ज्यादा किलोमीटर का माइलेज ही है| वाहनों की सभि श्रेणियो में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, लेकिन सबसे ज्यादा स्पर्धा दो पहिया वाहनों में देखने को मिल रही है| पिछले कुछ समय से कई कंपनी अपने इ स्कूटर लोंच कर रहे है| ऐसे में eBikeGo नेभी एक इ स्कूटर लोंच करा है|

eBikeGo ने अपना Rugged नामसे इ स्कूटर लोंच करा है| इसमें दो वेरियंट कंपनी ने दिए है| एक का नाम G1 और दुसरे का नाम G1+ है| कंपनी ने दावा किया है की यह स्कूटर 1 रुपये के खर्चे में 4 किलोमीटर तक चल सकती है| इसका मतलब 1 किलोमीटर की लागत केवल 25 पैसे आएगी| इस इ स्कूटर को 499 रुपये में बुक कराया जा सकता है और इसकी डिलीवरी 21 नवम्बर से शुरू हो जायगी|

Rugged G1 की कीमत कंपनी ने 79,999 रुपये और Rugged G1+ की कीमत 89,999 रुपये रखी है| इसके ऊपर सब्सिडी भी मिलेगी| इस इ स्कूटर में 2 kWh की बेटरी दी गई है| कंपनी का दावा है की इसको 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है| 1 बार फुल चार्ज करदेने के बाद यह स्कूटर 160 किलोमीटर तक चल सकेगा| इस स्कूटर में 3kW की मोटर दी गई है| Rugged स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है|

इसके आलावा इसमें 2 ड्राइविंग मोड़ दिए गए है| 1 पावर मोड़ और दूसरा इको मोड़| पावर मोड़ में यह स्कूटर 135 किलोमीटर की रेंज देगी और इको मोड़ में 160 किलोमीटर की रेंज देगी| इसमें बेटरी स्वेप हो सकती है, जिसे स्वेप करने में केवल 1 मिनिट का समय लगता है| इसके अलावा स्कूटर में 50 लीटर की क्षमता का स्टोरेज स्पेस दिया गया है| इसके साथ अन्य भी कई फीचर दिए गए है|

एसी रोचक जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *