100 रुपये से सस्ते इन 5 शेयरों में है दम, निवेश करें तो मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Informational

शेयर बाजार दिनबदिन नै ऊंचाईया हांसिल कर रहा है| लोगो ने इस बढ़ते मार्किट में बहोत अच्छा पैसा कमाया है| कई लोगो की जिंदगी भी बदल गई है| लेकिन बहोत ऊँचे स्तर पर निवेश करना थोडा जोखिम भरा होता है| इसलिए ऐसे समय में ऐसे शेयर को पसंद करना चाहिए जो कम कीमत पर हो और उसका फंडामेंटल स्ट्रोंग हो| इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे 5 शेयर लाये है जिससे बाजार में गिरावट आने पर भी उन शेयरों में बहोत कम गिरावट मिलेगी लेकिन तेजी के समय यह शेयर बहोत बढ़िया परफॉरमेंस देंगे| तो चलिए आपको बताते है उन शेयर के बारे में|

Ashok Buildcon: या कंपनी रियल एस्टेट का काम करती है| शेरखान, जो की ब्रोकरेज हाउस में अच्छी कंपनी मानी जाती है उसने इस कंपनी के शेयर का टारगेट 125 रुपये का दिया है| फिलहाल यह शेयर 96 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है| निवेशक इसमें निवेश करते है तो उनको 30% का फायदा मिल सकता है| इसका मतलब यह हुआ की 1 लाख रुपये निवेश करने पर 30 हजार रुपये का फायदा हो सकता है|

Time Technoplast: यह कंपनी पैकेजिंग सेक्टर में काम करती है| इस शेयर का टारगेट ICICI डायरेक्ट ने दिया है| इसका टारगेट कंपनी द्वारा 100 रुपये का दिया गया है, इसकी वर्तमान समय में कीमत 70 रुपये के आसपास है| अगर इसमें कोई निवेश करता है और टारगेट एचिव करता है तो उसे 43% का फायदा मिल सकता है|

Nalco: यह कंपनी मेटल सेक्टर में काम करती है| इसकी वर्त्तमान कीमत 87 रुपये है| इसका टारगेट मोतीलाल ओसवाल ने 107 रुपये का दिया है| यह टारगेट एचिव होता है तो इसमें 23% का लाभ मिल सकता है| इसका मतलब यह हुआ की इसमें 1 लाख रुपये लगानेसे 23 हजार रुपये का फायदा मिल सकता है|

DCB bank: यह बेंक बहोत अच्छी मानी जा रही है| इस बेंक के शेयर का भाव अभी 90 रुपये के आसपास है| Axis सेक्युरिटी ने इस शेयर का टारगेट 115 रुपये का दिया है| इस शेयर में निवेश करने से निवेशको को 28% का फायदा मिल सकता है|

IDFC First bank: इस बेंक में आगे तेजी दिख्नेको मिल सकती है| इस बेंक के शेयर की कीमत 48 रुपये है| इस शेयर का टारगेट आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 60 रुपये प्रति शेयर का दिया है| इसमें निवेश करने पर 25% का लाभ मिल सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *