1 हजार रुपये निवेश करके जुटा सकते हैं 30 लाख से अधिक का फंड, जानें क्या है स्कीम

News

हरेक माँ बाप को उनके बच्चो के भविष्य की चिंता सताती रहती है। आज के महंगाई के ज़माने में बच्चो को पढाई लिखाई भी बहुत महंगी हो गई है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहते है तो आपको अभी से ही अपने बच्चो के बहेतर भविष्य के लिए सेविंग करना शुरू कर देना चाहिए। ताकि आप अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे पाये।

जानकारों का कहना है के आप जितना जल्द सेविंग करना शुरू करोगे उतना ही फायदा आपको मिलेगा। आपको बतादे के हमें अपनी बचत को प्लानिंग के साथ निवेश करने की जरूरत है। अच्छी प्लानिंग के साथ किया गया निवेश ही महंगाई को मात देते हुए हमें अच्छा रिटर्न देता है। वैसे तो बाजार में निवेश के बहुत सारे ऑप्शन हैं। सुरक्षित निवेश के लिए लोग सरकारी स्कीम में पैसा लगाते हैं, लेकिन सरकारी स्कीम में रिटर्न बहुत कम मिलता है। ऐसे में म्यूचुअल फंड एक ऐसा माध्यम है जहां बाजार के मुकाबले जोखिम कम होता है और सरकारी योजनाओं के मुकाबले रिटर्न ज्यादा मिल जाता है।

हम बात कर रहे है SIP के बारे में। आप SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में थोड़ी-थोड़ी बचत करके लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं ,और आज का मामूली सा निवेश कल एक बड़ा फंड बन सकता है। अगर आप अपनी बेटी की शादी या फिर उसकी उच्च शिक्षा के लिए पैसा इकट्ठा करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प है.

12 से 15 प्रतिशत सालाना का रिटर्न
अगर आप किसी अच्छे म्यूचुअल फंड्स का चुनाव करके उसमें 1,000 रुपये महीने के हिसाब से 20 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपका 1-1,000 रुपये इकट्ठा होकर 20 साल बाद 30 लाख रुपये से अधिका का फंड बन जाएगा। मार्केट एक्सपर्ट लंबे समय के लिए निवेश पर 12 से 15 प्रतिशत सालाना के रिटर्न का हिसाब मानकर चलते हैं।

1,000 रुपये के हिसाब से 20 साल में आपके 2.40 लाख रुपये जमा होते हैं. 12 परसेंट के रिटर्न और कम्पाउंडिंग ब्याज के हिसाब से यह पैसा जुड़कर 31 लाख से अधिक हो जाता है। और इस पैसे से आप अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सकते हैं या फिर किसी बड़े एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में तालीम दिलवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *