सिंगल चार्ज में 160KM चलेगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत मात्र 4 लाख रुपये!

Informational News

देश और दुनिया में अब सभी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को तरफ अपना रुख कर रहे है। लेकिन अभी के समय में इलेक्ट्रिक वाहन सिर्फ पैसे वाले लोग ही खरीद पा रहे है क्योकि इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत बहुत ज्यादा है। ऐसे में आम आदमी भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहता है लेकिन उसकी कीमत ही सबसे बड़ी आम लोगो के लिए बाधा बन जाती है। लेकिन अब आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खुश खबरी है।

बतादे के अब मुंबई बेस्ड एक स्टार्ट-अप PMV Electric इसके समाधान पर काम कर रही है और भारतीय बाजार में 4 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत की इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लेकर आएगी।PMV Electric अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को EaS-E के नाम से लेकर आएगी। इस कार का नाम काफी यूनिक है जो कि अपने अंदर बैटरी और मोटर से चलने वाली आसान कार को दर्शाता है।

पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो EaS-E में एडवांस लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी दी जाएगी। इस कार में अधिक कुशल PMSM मोटर दी गई है। रेंज की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होकर 160 किमी तक चल पाएगी। वहीं चार्जिंग समय की बात की जाए तो इस कार की बैटरी सिर्फ 4 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो सकती है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 70 Kmph की स्पीड से चल सकती है।

डाइमेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2915 mm, चौड़ाई 1157 mm, ऊंचाई 1600 mm, व्हीलबेस 2080 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, वजन 575 किलो ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें रिजर्नेटिव ब्रेकिंग दी गई है। इस कार में डेटाइम रनिंग लाइट्स, ड्यूल टोन और सिंगल मैटेलिक फिनिश डिजाइन दिया गया है। यह एक 4 व्हीकल क्वार्डीसाइकल, जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव हैं। इस कार में अधिक मजबूत स्पेस फ्रेम चेसिस दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *