सरकारी नौकरी राजस्थान:ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों पर भर्ती, देखें विस्तृत नोटिफिकेशन

Informational News

राजस्थान में भरती की घोषणा करी गई है| RSMSSB ने यानी की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने बेरोजगार युवाओ को नौकरी देने के लिए यह घोषणा करी है| RSMSSB ने VDO यानी की ग्राम विकास अधिकारी के खली पदों के लिए भरती निकाली है| अगर कोई VDO की नौकरी पाना चाहता है तो यह उसके लिए एक सुनहरा अवसर है|

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पंचायती राज नियम 1996एव राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालय एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियमो के तहत यह भरती निकाली है| RSMSSB ने VDO के पदों के लिए कुल 3896 जगहों के लिए यह भरती निकाली है| इसके लिए योग्य और इच्छुक लाभार्थी इसमें आवेदन कर सकते है|

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जगर अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा| इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को पूरा भरना होगा| अभ्यर्थी आवेदन के लिए, जन सुविधा केंद्र का सहारा भी ले सकते है| अगर आपको इसमें कोई असुविधा होती है तो आप हेल्प लाइन नंबर 0141-2221424/2221425 पर कोल करके सहायता प्राप्त कर सकते है|

आवेदन करने से पहले दी गई शर्तो और नियमो को लाभार्थी ध्यान से पढले| ग्राम विकास अधिकारी के लिए 3896 मेसे 3222 जगह गैर अनुसूचित क्षेत्र, 674 अनुसूचित क्षेत्र के लिए दी गई है| आवेदन करने के लिए आपको 450 रुपये का शुल्क भरना होगा| आरक्षित वर्ग के लिए यह 250 रुपये है| इसमें आयु की सीमा 18 से 40 तक की राखी गई है|

आप अपने आवेदन करते समय अपने प्राथमिक नियुक्ति के लिए जिल्ले की पसंद भी आवेदन करते समय करले, अभ्यर्थीयो की अंतिम मेरिट लिस्ट और जिल्लो के चयन के मुताबिक हिसाब की जायेगी| इसमें वेतन की बात करे तो, पे मेट्रिक्स 6 के अनुसार, पे बैंड 9300 से 34800 तक, कुल वेतन 52000 रुपये के करीब होगा|

एसी एओचक जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने मित्रो और परिजनों के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *