सफाईकर्मी को कचरे में मिला ₹7.5 लाख का ‘सिक्का’, लौटाकर ईमानदारी की लाज रख ली

News

देश में कुछ ऐसे किस्से सामने आते है की लगता है आज भी इंसानियत जिन्दा है| इमानदारी के ऐसे किस्से ही दुसरो को प्रेरणा देते है की वह भी अपने काम के प्रति ईमानदार रहे और दुसरो के प्रति भी| आज हम आपको एक ऐसा ही वाकिया बताने जा रहे है| जिसमे एक सफाईकर्मी की ईमान दारी को देख आप हैरान रह जाओगे| इस सफाईकर्मी को एक ऐसा सिक्का मिला जिसकी कीमत करीब 7.5 लाख रुपये के करीब है|

दरअसल यह मामला तमिलनाडु का है| यहाँ के थिरुवत्तीयूर के अन्नामलाइ नगर में यह घटना हुई है| यहाँ के एक रहने वाले, जिनका नाम गणेश रमण है| वह कुरियर कंपनी में काम करते है| उन्होंने एक 10 ग्राम सोने का सिक्का ख़रीदा था| जिसकी कीमत करीब 7.5 लाख रुपये की है| उन्होंने यह सिक्का अपने बेड के निचे गुलाबी रंग के पेपर में लपेटकर रखा था|

इमानदारी की मिसाल बन गई मेरी

जब वह उस सिक्को को निकलने बेड के निचे देखा तब सिक्का वहा पर नहीं मिला| तो उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा, उनकी पत्नी ने बताया की उन्होंने वह सिक्का गलती से कचरे में फेंक दिया है| गणेश ने पोलिस में रिपोर्ट लिखवाई| पोलिस ने CCTV केमेरा खंगालना शुरू किया, ताकि पता चल सके की कौन कचरा उठाने आया था| ताजुब तो तब हुआ जब, पोलिस को मालुम चला की वह सफाई कर्मी जिनका नाम मेरी है वह पहले ही पोलिस में आके सिक्का जमा करा गई है|

मेरी को कैसे मिला सिक्का?

मेरी अपने काम में बहोत ईमानदारी रखती है| वह रोजाना की तरह उस दिन भी कूड़े दान मेसे कचरा निकाल रही थी| तभी अचानक से कुछ गिरने की आवाज मेरी को सुने दी| जब मेरी ने ठीक से देखा तब उसे वह सिक्का मिला| उस सिक्के को मेरी ने अपने सुपरवाइसर को दिखाया और पोलिस के हवाले कर दिया|

अभी सिक्का गणेश को वापिस सौप दिया गया है और मेरी की काफी प्रसंसा हो रही है| हम भी इस लेख को शेयर करके मेरी के इस नेक कार्य को हर व्यक्ति तक पंहुचा सकते है, ताकि दुसरो कोभी मेरी के इस काम से प्रेरणा मिले|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *