सोशियल मिडिया के इस ज़माने में सबकुछ इन्टरनेट पर निर्भित हो गया है| लोगो ने बहोत तेजी से डिजिटल चीजो को अपनाना शुरू कर दिया है| अगर हम सोशियल मिडिया की बात करे तो, सबसे पड़े प्लेयर है फेसबुक, Whatsapp और इन्स्टाग्राम. इनमे भी Whatsapp सबसे ज्यादा यूज होने वाला मेसेजिंग एप है| Whatsapp के बिना कुछ काम करना बहोत मुस्किल हो जाता है|
कई बात इन्टरनेट प्लान ख़तम हो जाने पर हम कोई भी सोशियल मिडिया एप इस्तेमाल नहीं कर सकते है| Whatsapp भी इन्ही मेसे एक है| Whatsapp आप बिना इन्टरनेट के इस्तेमाल नहीं कर सकते हो, लेकिन यह बात पूरी सच नहीं है| आप बिना इन्टरनेट कभी Whatsapp इस्तेमाल कर सकते हो| आज हम आपको इस लेख में बताएँगे की कैसे आप बिना इन्टरनेट Whatsapp इस्तेमाल कर सकते है|
Whatsapp को इन्टरनेट के बिना इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले आपको एक सिम कार्ड लेना होगा| इस सिम कार्ड को चैट सिम कहते है| ज्यादातर लोगो ने चैटसिम के बारे में पहली बार सुना होगा| यह सिम कार्ड साधारण सिम कार्ड से अलग होता है| इसके फायदे भी साधारण सिम कार्ड से ज्यादा होते है| चैट सिम कार्ड को इस्तेमाल करने पर आपको बिना इन्टरनेट के भी Whatsapp यूज कर सकते है|
चैट सिम कार्ड खरीदना आसन है, आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हो| इसकी कीमत नार्मल सिम कार्ड से ज्यादा होती है, लेकिन इसके फायदे भी ज्यादा है| इस सिम कार्ड को आप अन्य देशो मेभी इस्तेमाल कर सकते है| इसको खरीदने पर आपको 1 साल की वेलिडिटी मिलती है| चैट सिम कार्ड की कीमत 1800 रुपये है| इसके साथ आपको 1 साल की वेलिडिटी मिलती है और बादमे आपको फिरसे रिचार्ज करना होता है|
एसी रोचक जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|