हम सभीका कहीना कही ये सपना जरूर होता हैं की हम कभी तो कश्मीर जाये उसकी खूबसूरती देखे। ऐसे ही सपने वाले लोगो हम बोहोत ही बढ़िया खबर लेकर आये हैं। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिसम कारपोरेशन (IRCTC )ने हल ही मैं ऐसा एक ड्रीम टूर पैकेज लांच किया हैं। इस पैकेज का नाम IRCTC श्रीनगर टूर पैकेज हैं।
ये टूर पैकेज ५ रात और ६ दिन का हैं। जिसके पैकेज की कीमत २७,३०० रुपये हैं। इस टूर मुंबई से शुरू होगी और इसमें श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम शामिल हैं। यह टूर २५-२६ सितम्बरको शुरू होगी। २७,३०० रुपयेमें पूरी यात्रा का खर्च उसके आलावा होटल मैं रहना , नाश्ता और रात का खाना ,यात्रा बिमा IRCTC की सेवाएं ,टोल कर सब शामिल होगा।
इसके तहत मुंबई से श्रीनगर की यात्रा इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट से कवर होंगी।
पहले दिन यात्री मुंबई से फ्लाइट मैं श्रीनगर जायेंगे। वहां पहुँच कर वे हाउस चेक इन कर सकते हैं या स्वखर्च पे शिकार मैं गुमने जा सकते हैं। रत मैं उनको आयोजकों की और से भव्य भोजन दिया जायेगा।
दूसरे दिन पहलगाव की यात्रा होगी जहाँ पुरे दिन विविध जगह का दौरा होगा और रात भर रहने और खाने की सुविधा होगी। पहलगाव की यात्रा मैं अवंतीपुरा खँडहर ,बेताब घाटी ,अरुण घाटी, चन्दन घाटी जैसे स्थल शामिल हैं।
तीसरे दिन सुबह का नाश्ता , स्थानीय दर्शनीय स्थलों की यात्रा और रात के खाने के लिए गुलमर्ग की यात्रा और श्रीनगर मैं रात्रि रुकना होगा।
चौथे दिन सोनमर्ग की यात्रा, स्थानीय दर्शनीय स्थलों की यात्रा के बाद श्रीनगर वापसी , रात को वहां के होटल मैं रुकना और खाना सब पैकेज मैं शामिल होगा।
पांचवे दिन मुग़ल गार्डन, निशात बाघ ,शालीमार गार्डन दाल लेक और बाज़ार जा सकते हैं। रत को उनको लौटकर वापस श्रीनगर आना होगा।
छठे यानि की आखरी दिन चेक आउट करके वापिस मुंबई लौटना शामिल हैं।