दिन के 30 रुपये बचा के ऐसे बन सकते हे करोडपति, यहाँ निवेश करने पे मिल रहा हे भारी रिटर्न

News

जीवन मे बचत का बोहत बडा योगदान रहता हे. वह फिर समय की बचत हो, या पैसे की बचत हो, या पानी की बचत हो या बिजली की. आज की बचत कल जाके सुनहरा भविष्य ला सकती हे. रोज बचाया हुआ छोटा सा हिसा आगे जाके बडी रकम मे तब्दील हो जाता हे. इसी लिए कही लोग म्यूच्यूअल फण्ड में कुछ लोग सोना चांदी मे तो कुछ लोग प्रॉपर्टी मे निवेश करके अपने भविष्य को सिक्योर करने की कोशिश करते रहते हे.

आज के वक्त मे कोण अमीर बनना नही चाहता, मगर करोडपति बनना इतना आसान भी नहीं हे. अमीर बनने के कही रास्तो मे से एक ही रास्ता हे वह हे, सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट। अगर कोई आपको बताये ी दिनके सिर्फ 30 रुपये बचाके आप करोड पति बन सकते हे तो आपको विश्वास नहीं होगा पर यह सच हे. अगर कोई व्यक्ति १८ साल की उम्र मे सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या SIP के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करने लगे तो उसकी उम्र ५० से ६० साल होते होते उसके पास कमसे कम 1 करोड रुपये हो सकते हे.

SIP और म्यूच्यूअल प्लान मे आप दिन के 30 रुपये के हिसाब हो तो आपको आने वाले सालो मे भारी मुनाफा देखने को मिल सकता हे! हमने कही SIP और म्यूच्यूअल फण्ड का अध्यन किया जो १५ से २०% का रिटर्न दे रहे हे. ध्यान देना चाहिए की सारे पैसे एक ही म्यूच्यूअल फण्ड मे ना लगे हो. म्यूच्यूअल फण्ड भी स्माल कैप, मिड और लार्ज कैप के हिसाब से बटे हुए हे. स्माल कैप मे जहा ज्यादा रिस्क हे वही ज्यादा मुनाफा भी हे. वैसे ही लार्ज कैप मे बडी कम्पनी के शेयर होते हे जो रिटन भले ही थोडा कम दे पर पैसे सिक्योर रहने के चांस बढ जाते हे.

अगर आपकी इनकम ज्यादा हे तो आप यह रकम 30 रुपये प्रति दिन से बढा भी सकते हे. इसके आलावा आप कमोडिटी, इक्विटी, PPF, इन्फ्रस्टरक्चर जैसी कही और निवेश स्कीम मे भी अपने नॉलेज और सलाहकार या विशेषग्न्यो की राय लेके निवेश कर सकते हे. किसी भी स्कीम मे निवेश करने से पहले उसको अच्छे से समज लेना बोहत जरुरी हे, और समज ने के बाद अपने हिसाब से निवेश करना चाहिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *