टी-20 वर्ल्ड कप हारकर भी मालामाल हुई टीम इंडिया, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा

News

रविवार को टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मेच खेला गया था और उसमे न्यूजीलेंड को हराकर ओस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली है| दोनों देशो की टीम पहली बार यह ख़िताब अपने नाम करने के लिए खेल रही थी, दोनों टीमो ने बेहद बढ़िया प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में दिखाया है, लेकिन फाइनल मेच में ओस्ट्रेलिया ने बाजी मारली है| ओस्ट्रेलिया को इस जितने बदले में 1.6 मिलियन डॉलर का पुरस्कार मिला है, यानी की 11.89 करोड़ रुपयों का|

ऐसे में सवाल उठता है की भारतीय टीम को कितने पैसे मिले होंगे? हम आपको इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी देते है की भारतीय टीम ने हार के बादभी कितनी कमाई करी है| वर्ल्ड कप में कुल 12 टीम थी और हर टीम को टॉप 12 में आने के लिए 70,000 डॉलर दिए जाने वाले थे| भारतीय टीम को 70 हजार डॉलर मिले है, जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत 52 लाख रुपये के करीब होती है|

इसके अलावा भारतीय टीम को हर जित के लिए 40 हजार डॉलर अलग से मिले है| भारत जित ग्रुप में था उसमे 6 टीम थी और सबके सामने एक एक मेच हुई थी| भारत की टीम, पाकिस्तान और न्यूजीलेंड को छोड़ बाकी की तिन टीम के सामने जीती है| इसका मतलब भारतीय टीम को अतिरिक्त 1,20,000 डॉलर मिले है, कुल मिलकर टीम को 1,90,000 डॉलर मिले है, यानी की 1.41 करोड़ रुपये के करीब|

अब भारत अपने होम ग्राउंड यानी की भारत में न्यूजीलेंड के साथ एक सीरिज खेलने जा रहा है| इसमें वायरल कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे और कोच के रूप में राहुल द्रविड़ टीम का मनोबल बढ़ाएंगे| 17 नवंबर को जयपुर में पहली टी 20 मेच दोनों टीम खेलेगी| भारत अपनी हर का बदला लेने के लिए यह मेच खेलेगी जबकि न्यूजीलेंड अपनी जित बरकरार रखने के लिए खेलेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *