केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हल ही मैं कहा की केंद्रीय योजनाए सही तरह से कार्यान्वित होनी चाहिए। सभी योजनाओ का लाभ किसानो तक प्रमाणिकता से पहुंचना चाहिए। तोमर ने सभी उपराज्यपालों तथा प्रशासकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन उचित तरीके से होना चाहिए और इसमें पैसे की कमी अड़चन नहीं बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सही किसानों तक पहुंचना चाहिए।
नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया की सरकार फरवरी २०२० से ही किसान क्रेडिट कार्ड किसानो को उपलब्ध करवा। विशेष रूप से PM KISAN के लाभार्थियों पर ध्यान दिया जा रहा हैं। और उन्होंने ये भी बताया की चालू वित्तीय वर्षमैं १६ करोड़ रुपयर तक का लैक्स तय किया हैं और इससे पहले भी १४ लाख करोड़ रुपये रन दिया जा चूका हैं।
चलिए जानते हैं की किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये –
- सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाये
- वह पर किसान लिए फॉर्म होगा वो डाउनलोड करे।
- यह फॉर्म आप सभी दस्तावेजी डिटेल्स के साथ सब भरना होगा।
- इसके बाद आप आवेदन भर के सबमिट कर दे।, जिसके बाद आपको १५ दिन मैं किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो जायेगा।
इसके लिए जरुरी वेबसाइट मैं एक आपका ID प्रूफ और अड्रेस प्रूफ लिए वॉटर ID कार्ड , PAN कार्ड या आधार कार्ड इत्यादि मैं से कोई एक और चाहिए होगा।