अगर नौकरी का ढूंढ रहे हो विकल्प या कामना चाहते हो एक्स्ट्रा इनकम तो नए साल शुरू करें खुदका बिजनेस और हर महीने कमाएं लाखो!

Informational

अमूल का भारत मे स्वेतक्रांति लाने मे एहम योगदान रहा हे. अमूल ने अपने बिजनेस प्लान की वजह से गॉव मे लाखो करोडो किसानो को मजबूत करने का काम किआ हे. अमूल जैसे जैसे बडा हो रहा हे वो अपनी प्रोडक्ट्स भी बढा रहा हे. अपने बिसनेस को बडा बनाने के लिए अमूल कही नई फ्रेन्चाइसी खोल रहा हे  माध्यम से लाखो लोगो को रोजगारी मिल रही हे. आपको बतादे की अमूल बिना किसी रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रैंचाइज़ी ऑफर करता है.

 

आज हम इसी बिसनेस प्लान के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोको को बताना छह रहे हे, आप भी फ्रेंचाइजी लेकर अमूल के साथ बिजनेस स्टार्ट करने की। इस बिजनेस में आप कम निवेश करके बड़ी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अमूल फ्रेंचाइजी लेने केलिए करीबन 2 लाख से 5 लाख का निवेश लगता हे,  कोई जगह  भाडे पे या खरीदके लेनी होगी जहा से आप  प्रोडक्ट बेच पाए. इस व्यवसाय मे नुकसान होने की संभावना ना के बराबर है। इस लेख मे हम आपको बतायेंगे कि अमूल फ्रेंचाइजी कैसे शुरू कर सकते हे साथ ही अमूल विभिन्न उत्पादों पर कितना कमीशन देता है.

 

कितना करना होगा निवेश?

अमूल फ्रेंचाइजी हासिल करने की लागत भी बहुत ज्यादा नहीं है। आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ व्यवसाय शुरू कर सकते है। व्यवसाय की शुरुआत में ही अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। फ्रेंचाइजी प्रति माह लगभग 4  से 6 लाख रुपये तक बेच सकती है। मुनाफा या सेल्लिंग आपकी जगह पर और आपकी बिसनेस करने की स्किल पर निर्भर करती हे.

 

अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है। पहला है अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल कियोस्क फ्रेंचाइजी और दूसरा है अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर फ्रेंचाइजी। अगर आप पहली तरह की फ्रेंचाइजी शुरू करना चाहते हैं तो आपको दो लाख रुपये का निवेश करना होगा। जबकि दूसरे प्रकार की फ्रेंचाइजी के लिए आपको पांच लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। इसके लिए आपको नॉन-रिफंडेबल सिक्योरिटी के रूप में 25,000 रुपये से 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

 

आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी अमूल फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अमूल के साथ जुड के बिसनेस करना चाहते हे तो आपको Retail@amul.coop पर मेल करना होगा। इस लिंक http://amul.com/m/amul-scooping-parlors पर जाकर भी  आप ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *