YouTube से अब कमा सकते है लाखो करोड़ों! बुजुर्ग से लेके बच्चो तक, युवा से लेके महिलाए ऐसे कमा रहे भारी रकम

Informational News

इंटरनेट सस्ता होते ही आज सब के पास स्मार्टफोन आने लगे हे, साथ ही बच्चो से लेके महिलाए और बुजुर्ग भी सोशल मीडिया, whatsapp और YouTube का जम के इस्तेमाल कर रहे है। इसी के साथ कहीं लोग अपनी चैनल बनाके के तरह तरह के वीडियो डाल ते हे और उनके व्यूज पर लाखो करोड़ों रुपए कमाते है। YouTube से बच्चे और बुजुर्ग भी तरह तरह के वीडियो बनाके पैसे कमा रहे है।

चाहे वह स्ट्रीट फूड के वीडियो हो, या नई नई रेसिपी कुकिंग के वीडियो हो, या फनी वीडियो हो या फिर बच्चो को लुभाने वाले वीडियो हो, लोग इन्हें बेहत पसंद करते है और साथ ही वीडियो बनाने वाले को लाखो करोडो रूपए मिलते हे। YouTube से कमाई के लिए आपको सबसे पहले यू-ट्यूब पर अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आपका Gmail अकाउंट भी चाहिए होगा। यूट्यूब ओपन करने के बाद आप यूट्यूब पर अपना अकाउंट मुफ्त में बना सकते है। इस अकाउंट को चैनल भी कहते हैं। क्रिएट न्यू चैनल बटन पर क्लिक करके आप अपना नया अकाउंट बना सकते हैं आपको इस चैनल का उचित नाम देना होगा।

चैनल का नाम आपके यूट्यूब वीडियो से मेल मिलाप खाता हो ऐसा हो ने पे लोग आपके नए चैनल के साथ ज्यादा जुड सकते हैं। सबसे पहले तो आपको यह तय करना होगा कि यूट्यूब के जरिए आप कौन से वीडियो बनाना चाह रहे है, आप बच्चों को पढ़ाने वाले, हिस्ट्री टॉपिक, न्यूज, कुकिंग या घरेलू वीडियो, कॉमेडी वीडियो आपका जो भी टॉपिक हो उस टॉपिक पर आप को वीडियो बनाने होंगे और इस चैनल पर अपडेट करने होंगे और चैनल का नाम भी आपके काम के हिसाब से रखना उचित है।

आप अपने चैनल पर अब नियमित रूप से उसमें कंटेन डालना चाहिए। अगर आप टीचिंग का वीडियो बना रहे हैं तो आपको नियमित समय के साथ अपने चैनल पर नए वीडियो बनाकर डालने होंगे। आप का सब्जेक्ट इंटरेस्टिंग होना चाहिए, जिस वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो से आकर्षित हो और आपको ज्यादा से ज्यादा व्यू भी मिले। वीडियो का कंटेंट इंटरेस्टिंग और देखने वालो के ध्यान मे रखकर बनाना चाहिए जिस वजह से लोग ज्यादा से ज्यादा आपके पेज के साथ जुडे। रेडियो को ज्यादा लोगों पर पहुंचाने के लिए आप अपना मित्रों का सहारा ले सकते हैं और अपने वीडियो के लिए SEO भी कर सकते हैं। आपका चैनल वायरल होने में कई बार 6 महीने तो कई बार 12 महीने तक होते हैं।

मगर एक बार आपके चैनल पर नए विजिटर और नए सब्सक्राइबर आना चालू हो गए तो यूट्यूब आप के वीडियो पर एडवर्टाइज डालेगा। जितनी ज्यादा व्यू होंगे उतनी ज्यादा इनकम आपको आपके बैंक अकाउंट में मिलना शुरू हो जाएगी। कहीं लोग शुरुआत मे व्यूज ना मिलने से हार मान जाते हैं और नए वीडियो बनाना छोड़ देते है। तो शुरुआत में अगर लोगों का रिस्पांस नहीं मिलता तो हार नहीं माननी चाहिए इंटरेस्टिंग कंटेंट बनाते रहना चाहिए। कई बार सब्र का फल मीठे होते हैं और आपके इनकम धीरे-धीरे बडना शरू हो जाएगी, ऐसे कहीं यूट्यूब पर है जो 15 से 20 साल की उम्र में ही लाखों कमा रहे हैं वहीं कहीं ऐसे भी 60, 70 साल की उम्र में लाखों कमा रहे हैं महिलाएं भी इस दौड़ में पीछे नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *