Vastu Shastra: खाली तिजोरी सोने चांदी और पैसो से भरने के लिए करें ये अचूक उपाय, जीवन भर बढता रहेगा आपका धन!

Devotional

ज्यादातर घरों में तिजोरी का प्रयोग पैसा एवं स्वर्ण आभूषण आदि रखने के लिए होता है। इसलिए तिजोरी को बहुत महत्वपूर्ण वस्तु माना जाता है। वही बोहोतसारे लोगोने अपने घरो में देखा होगा की हर एक घर में अपनी तिजोरी में धन के आलावा भी कुछ अलग सी चीज़े राखी होती हैं। वास्तु शास्त्र में तिजोरी से संबंधित अनेक जानकारियां और उपाय वर्णित है। साथ ही तिजोरी में कुछ ऐसी चीजों को रखने के बारे में बताया गया है जोकि हमारे धन के साथ तिजोरी में रखने से उस धन को बढ़ाने का काम करती हैं। चलिए जानते हैं की तिजोरी में कौनसी चीज़े रखने से धन लाभ होता हैं।

  • पूजा के समय सुपारी को गौरी गणेश का स्वरूप माना जाता है। उस सुपारी को लेकर उसपे जनेऊ चढ़ाएं और पूजा कर इसे अपनी तिजोरी में स्थापित कर दें। ऐसा करने से तिजोरी में धन की कमी नहीं आएगी।
  • होली के दिन गुलाल से भरे पैकेट में मोती शंख और चांदी का सिक्का डालकर लाल महोली से कपड़े को बांधे। ऐसा करने पर आपको व्यवसाय में लाभ होगा।
  • काली गुंजा के 11 दाने लेकर तिजोरी के नीचे या अंदर रख दे। साथ ही तिजोरी में हमेशा लाल वस्त्र बिछाकर रखें।
  • शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में थोड़ी सी केसर, चांदी का सिक्का, हल्दी की गांठ है को बांधकर सदैव हमें तिजोरी में रखना चाहिए। ऐसा करने पर धन समृद्धि के रास्ते खुलते हैं।
  • ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र को लेकर तिजोरी में रखना शुभ होता है। ऐसा करने पर आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है और आपके घर में सदैव धन बढ़ता है।
  • अपनी तिजोरी में 10-10 के नोट की एक गड्डी हमेशा ही रखें। साथ ही पीतल और तांबे के सिक्कों को तिजोरी में रखना शुभ माना गया है।

इसके अलावा कुछ पेड़ पौधों की जड़े एवं पत्ते भी धन प्राप्ति में लाभदायी होते हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में,

  • रवि या पुष्य नक्षत्र के दिन बहेड़ा की जड़ लाए और उसकी पूजा करें। इसके पश्चात उसे लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी या भंडार गृह में रखें। ऐसे में आपकी समृद्धि बढ़ेगी।
  • पुष्य नक्षत्र शंखपुष्पी की जड़ लाकर देवी देवताओं की भांति पूजा करें। इसके पश्चात उसे चांदी की डिब्बी में रखकर तिजोरी या पैसा रखने के स्थान पर रख दें। यह माता लक्ष्मी की कृपा पाने का सरल उपाय है।
  • शनिवार के दिन पीपल के पत्ते पर घी मिश्रित लाल सिंदूर से ओम बनाएं और तिजोरी में रखें। यह उपाय लगातार पांच शनिवार तक करें। ऐसा करने पर धन की कमी दूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *