Upcoming 10 SUVs: अगले साल आने वाली हैं एक से बढ़कर एक 10 एसयूवी, देखें पूरी लिस्ट

Informational

2022 का साल भी अब खत्म होने को है, कुछ दिनों बाद 2023 आने वाला है। ऐसे में अगर आप भी अगले साल नई एसयूवी कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आए हैं।

साल 2023 में एसयूवी के 10 से ज्यादा नए मॉडल बाजार में आने वाले हैं। आप भी जानते होंगे कि लंबे समय से भारत में एसयूवी सेगमेंट काफी तेजी से आगे बढ़ा है। ग्राहक एसयूवी की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, इसके साथ ही एसयूवी सेगमेंट की बिक्री भी बढ़ रही है। ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनियां SUV सेगमेंट पर काफी ध्यान दे रही हैं और SUV सेगमेंट में नई-नई कारें आ रही हैं और अपनी कई कारों के डिजाइन में SUV स्टाइल देने की कोशिश कर रही हैं तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसी 10 एसयूवी। भारत में 2023 में लॉन्च होने वाली कारों की सूची।

1) टाटा कंपनी की सफारी
2) मारुति कंपनी की 5-डोर जिम्नी
3) मारुति कंपनी की बलेनो क्रॉस
4)थार 5-द्वार महिंद्रा कंपनी से
5) महिंद्रा कंपनी की XUV400
6) Hyundai कंपनी का AI-3
7) हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
8) किआ कंपनी का सेल्टोस फेसलिफ्ट
9)होंडा कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी
10) टोयोटा कंपनी की एसयूवी कूपे
मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी कंपनियां 2023 में भारत में अपनी कारों को लॉन्च करने जा रही हैं।

इनमें से पहली लॉन्च की जाने वाली महिंद्रा XUV400 है, जिसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाना है, जिसकी कीमतें महिंद्रा द्वारा 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं, आपके साथ एक इलेक्ट्रिक कार में इलेक्ट्रिक मोटर 150bhp की पावर और 310Nm मिलेगी। पीक टॉर्क, इस कार में 39.4kWh का बैटरी पैक मिलने वाला है, इस कार में 8.3 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड हासिल करने की क्षमता है, इससे आपको अच्छे फीचर्स कार में मिलने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *