UP News: सांवला रंग देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, मारे शर्म के दूल्हे ने उठाया ये खौफनाक कदम…

News

उत्तर प्रदेश में एक ऐसी घटना घटी है, जिसे सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा कि क्या रूप-रंग इतना मायने रखता है कि उसके लिए किसी की जान पर बन आए। शादी के लिए अपने सपनों के राजकुमार का सपना देखने वाली दुल्हन के सामने जब सांवले रंग का दूल्हा आया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। ये बात दूल्हे के दिल में ऐसी चुभी कि उसने शर्म के कारण जान देने तक से परहेज नहीं किया। ऐसा ही कुछ फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला, पीलिया गांव निवासी मुन्ना लाल ने अपने बेटे विनोद की शादी अजमापुर गांव मैं ललिता के साथ तय की थी। तब उन्हें क्या पता था कि बेटे के रंग के कारण शादी में इतनी बड़ी खलल पड़ जाएगी।

फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र में पीलिया गांव निवासी मुन्ना लाल ने अपने बेटे विनोद की शादी अजमापुर गांव की ललिता के साथ तय की थी। लेकिन तब उन्हें भी क्या ही पता था कि जिसे वह अपने घर कू लक्ष्मी बना रहे वह एक दिन बेटे की मौत की वजह बन जाएगी। बता दें कि धूमधाम से विनोद की बारात ललिता के दरवाजे पर पहुंचा। झूमते नाचते बारातियों का वधूपक्ष ने भरपूर स्वागत किया। जैसे ही बारात द्वार पूजा के लिए जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंची वैसे ही ललिता ने विनोद को देखा, विनोद को देखते ही ललिता के सपने चकनाचूर हो गए। हाथ में जय माला लेकर वह स्टेज पर पहुंची और विनोद के सांवले रंग को देखते ही उसने जयमाला डालने से इनकार कर दिया और स्टेज से मुंह फेरकर वापस चली गई। इसके बाद विनोद ने शर्म के मारे आत्महत्या कर ली।

घरवालों के मनाने पर भी नहीं मानी ललिता

ललिता ने जब घर के लोगों ने पूछा तो उसने बताया कि दूल्हा सांवला है, मैं इससे शादी नहीं कर सकती। काफी समझाने के बाद भी जब ललिता नहीं मानी तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से बात की। जिसके बाद विनोद के पिता बिना दुल्हन लिए बारात को वापस ले जाने को राजी हो गए।

लोगों की बातें नहीं सुन सका विनोद

दोनों पक्षों की समझदारी और समझौते से बारात तो वापस लौट गई। लेकिन इसके बाद तो गांव में लोग आपस में चर्चा करने लगे। लोगों की बातों को सुनकर विनोद को इतना बुरा लगा कि वो परेशान रहने लगा। विनोद को इतनी शर्म आई कि वह कमरे में बंद हो गया और फांसी लगा ली।

बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता मुन्नीलाल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जो पिता धूमधाम से बारात लेकर बेटे की दुल्हन की डोली लेने गया था अब अपने कंधे पर बेटे का शव लेकर चल पड़ा। इस खबर से पूरे इलाके में गहरी खामोशी छा गई। जिस घर में शादी की चहल-पहल थी वहां मातम पसर गया और चीख-पुकार मच गई। विनोद के भाई प्रवीण ने बताया की भाई की शादी तय की थी, लेकिन रंग सांवला होने की वजह से दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया इसी वजह से उसके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *