UP Anganbadi Recruitment 2021: यूपी के इन जिलों में जारी हैं आंगनबाड़ी भर्ती, 10वीं पास करें अप्‍लाई

Informational

उत्तरप्रदेश में महिलाओ के लिये एक सुनहरा अवसर आया है। आज महिलाये सरकारी नोकरिया कर रही है । वैसे में उत्तरप्रदेश में जो महिलाये सरकारी नौकरी करना चाहती है उनके लिये बहुत बड़ी खुश खबरी है। उत्तरप्रदेश के कई जिलों में अभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्‍छुक महिला उम्‍मीदवार BKSEPV की ऑफिशियल वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जा कर पर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आपको बतादे के आवेदन की लास्‍ट डेट जिलेवार अलग अलग है ,अभी आवेदन के लिये कुछ दिन ही बचे है। आप यह जानकारी अपने आस पड़ोस ,रिश्तेदारों तक पहोचाये शायद किसीका भला हो जाये।

उत्तरप्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्‍टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (महिला) और सहायिका महिला की जगहों पर रिक्त स्थान भरने के लिये लिये महिलाओ से आवेदन मांगे है। अभी भी राज्य के कई ऐसे जिले है वहा अभी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार BKSEPV की आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in पर विजिट कर इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती की पक्रिया हर जिलेवार अलग अलग होगी और हर जिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख भी अलग अलग है। आपको बताने जा रहे है आवेदन की आखिरी तारीख उसके बाद इच्छुक उमेदवार आवेदन नहीं कर सकते। हर जिले की आवेदन की आखिरी तारीख इस प्रकार है ,बुलंदशहर – 07 सितंबर जालौन – 10 सितंबर अमरोहा – 06 सितंबर मैनपुरी – 07 सितंबर देवरिया – 08 सितंबर बरेली – 03 सितंबर अलीगढ़ – 04 सितंबर औरैया -08 सितंबर भदोही – 05 सितंबर हरदोई – 03 सितंबर एटा – 06 सितंबर।

मिल रही जानकारी मुजब आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्‍मीदवारों को 10वीं पास होना बेहद जरूरी है। आपको बतादे के सभी पदों पर सिर्फ महिलाए ही आवेदन कर सकेगी। इस भर्ती में आवेदन के लिए महिला उम्‍मीदवारों की आयुसीमा 21 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन योग्यता सूची के आधार पर किया गया। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार http://balvikasup.gov.in/BalVikasUP2/NewRegistrationInstruction.aspx पर जाएं और सभी जरूरी दिशानिर्देश देखें. अप्‍लाई करने के लिंक पर जाएं और पूरी जानकारी देखने के बाद अप्‍लाई करें. जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *