UK के प्रधानमंत्री बोर्रिस जॉनसन गुजरात आके JCB पे हुए सवार और दिया बडा बयान, ट्विटर पर आई मिम्स की बाढ

Informational News

पिछले पांच सालो मे उ.प. मे जिस तरह से JCB या बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण हटाए गए JCB पर मिम्स की बाढ लग गई थी. साथ ही हालही मे हुए इलेक्शन मे भी इसकी बोहत बाते की गई थी या चर्चा का विषय बनी थी. इसके आलावा पिछले 1 सप्ताह से JCB गुजरात, मध्यप्रदेश दिल्ली मे भी चर्चा का विषय बनी हुई हे. ऐसे मे भारत के दौरे पर आये इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात के वड़ोदरा मे JCB की फैक्ट्री मे गए और दूसरी तरफ ट्विटर पर उनके मिम्स बनने लगे.

आपको बता दे की बोरिस भारत के 2 दिन के दौरे पे हे. जिसमे से पहला दिन वह गुजरात मे गुजारने वाले हे. ऐसे मे इंग्लैंड नामचीन कम्पनी JCB ने गुजरात के बरोडा मे अपना मैन्युफैक्चरिग यूनिट शरू किया हे. इसके लिए 1000 करोड का निवेश भी कीया गया हे. ऐसे मे बोरिस जॉहन्सन चिनूक मे बेथ JCB की फैक्ट्री गए. फैक्टरी का ओपनिंग किया. साथ ही उन्होंने JCB पे चढ उसको स्टार्ट भी किया.

जैसा की भारत मे आज कल JCB ट्रेन्ड कर रहा हे बोरिस का यह अदाज भी बेहद वायरल हो रहा हे. किसी ने बुलडोजर मॉडल के अंतरास्ट्रीय होने पे चुटकी ली तो किसी ने बताया अब JCB तेरा भाई चलाएगा. किसी ने बताया अब बोरिस को बद्री प्रसाद से जाना जायेगा। किसी ने बताया JCB इंग्लैंड की कम्पनी हे इसलिए उन्होंने यह फोटो खिचवाई हे. मगर तबतक मिम्स की बाढ कण्ट्रोल से बहार हो गई थी.

आपको बता दे की इसके आलावा उन्होंने गांधीजी के दर्शन किये. इसके आलावा अक्षरधाम मंदिर मे दर्शन किये। गुजरात बायोटेक यूनिवर्सिटी गए. भारत और रूस के बारे मे बात की इसके आलावा भारत के साथ मुफ्त वेपर निति पे चर्चा हुई. इसके बाद वह हैरत के कुछ बिसनेस मेन से मिले. शुक्रवार का दिन वह दिल्ली मे गुजरेगे। जहा उनका स्‍वागत होगा। उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग हैदराबाद हाउस मे बैहोगी। उसके बाद एहम मीटिग विदेश मंत्री एस जयंशकर से होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *