TVS XL100 Heavy Duty को टक्कर देगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, 170 किलो वजन लादकर भी सरपट दौड़ेगी

Informational

जितनी तेजी से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ रही है देश में  उतने ही तेजी से  नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च हो रहे हैं। सभी कंपनियां एस बहती गंगा में अपना मुनाफा कमाना चाहती है। हम आज बात कर रहे हैं मैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर Detel EV Easy Plusकी जिसको इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी लेटर ने भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक की यूएसबी है कि यह बाइक बहुत ज्यादा वजन उठा सकती है।

170 किलोग्राम तक वजन उठा सकती हैं : कंपनी का दावा है कि डिटेल टीवी प्लस बाइक 170 किलोग्राम तक वजन उठाकर बहुत ही आराम से चल सकती है। इसका सीधा मुकाबला भारतीय बाजारों में टीवीएस हेवी ड्यूटी से होगा यह माना जाता है।  कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक को एक आकर्षक हल्के वजन का बनाया है जिसकी शुरुआती कीमत ₹41999 है। कंपनीने बताया हे की वह पुरे देश में इस बाइक को उपलब्ध करवाएंगे। यह बाइक लेने के लिए कस्टमर्स को Detel India की वेबसाइट पे जाकर बुकिंग करवानी होगी। केवल 1999 रुपये देकर ही आप इस बाइक को बुक कर सकते है।

डिटेल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ईवी ईज़ी प्‍लस दो रंगोंमें उपलब्ध होगी – सिल्‍वर ग्रे (Silver Grey) और मेटालिक रेड(Metalic Red)। इसमें सीटके नीचे 20Ahकी बैटरी दी गई है, जिसे किसी भी 5 एम्‍पीयर स्‍लॉट से चार्ज हो जाएगी। यह बाइक सिंगल चार्ज में 60 km तक चल लेगी। इस बाइक के दोनों ही पहियों में ड्रम ब्रेक दी गयी हैं।

आज तक की सभी इ-बाइक्ससे भी Detel EV Easy Plusकी कीमत कम हैं। Detel EV Easy Plusकी कीमत केवल 39,999 रुपये राखी हैं। इसमें GST को जोड़ने पर इसकी कीमत 41,999 रुपये होगी। आसान शब्दों में कहे तो आपके रेजिस्टर्ड अमाउंट के बाद आपको केवल 40,000 रुपये चुकाने रहेंगे। कंपनीने इसके लिए ग्राहकों को डिलीवरी के सात दिन पहले तक का समय दिया हैं भुगतान के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *