TV से लेकर लैपटॉप तक सब को पावर सप्लाई कर सकता है ये छोटा सोलर पावर जेनरेटर

News

आज हम आपको एक ऐसे गेजेट के बारेमे बताने जा रहे है जो आपकी रोजाना जिंदगी में पड़ने वाली दिक्कतों को दूर कर देगी. आज कल सभी चीजे बिजली से चलने वाली हो गई है, लेकिन कई बार बिजली नहीं होने की वजह से जरुरी चीजे करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हमें इसके लिए जनरेटर की जरुरत होती है, लेकिन जनरेटर काफी महंगे और रखरखाव में काफी पैसे खर्चने पड़ते है.

ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा जनरेटर लाये है जो आपकी साड़ी तकलीफे दूर कर देगा और यह जनरेटर सोलर से चलता है. यह सोलर जनरेटर की कीमत भी बहोत किफायती है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने रोजाना जीवन में इस्तेमाल करने वाले उपकरण जैसे की टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, स्पीकर, मिनी पंखे, टेबलेट जैसे कई अन्य छोटे बड़े उपकरण इससे इस्तेमाल कर सकते है.

इस जनरेटर का नाम SARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर है. इसका आकर बहोत ही कम होता है, जैसे की टीवी का सेटटॉप बोक्स. इसके आकर के मुकाबले इसकी क्षमता काफी ज्यादा होती है. आप इसको अपनी बेग मेभी रख कर कही ले जा सकते है. यह जनरेटर आपको किसी भी जगह पर काम में आ सकता है. इसको चार्ज करने के लिए आप बिजली का सहारा ले सकते है या फिर इसको सोलर के जरिये भी चार्ज किया जा सकता है.

SARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर की क्षमता की बात करे तो इसमें 42000 MAH की बेटरी दी गई है. जोकि 155Wh के साथ चलती है. इसको आप सोलर से चार्ज करने के बाद काफी समय तक इस्तेमाल कर सकते है. अगर आपके पास iphone है तो उसे आप 8 बार फुल चार्ज कर सकते है. इसकी कीमत 19000 रुपये रखी गई है. इसके साथ आपको 1 पावर अडाप्टर और 1 कार चार्जर मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *