Sukanaya Samridhi Yojna: हर महीने जमा करें इतने रुपये, बेटी को मिलेगा एकमुश्त 65 लाख!

Informational News

आपने सुकन्या समृध्धि योजना के बारेमे तो सुना ही होगा, यह सरकार के द्वारा दिया गया बहोत ही बेहतर विकल्प है| इस योजना के जरिये आप अपनी बेटी के भविष्य को सुनिश्चित कर सकते है| इस योजना में पैसे निवेश करने के बाद आप अप्निबेती की पढाई का खर्च या शादी के खर्च के लिए पहले सेही पैसो का बचाव कर सकते है| इस योजना में बहोत अच्छा रिटर्न भी मिलता है|

आज हम आपको इस योजना से अपनी बेटी को कैसे 65 लाख रुपये मिल सकते है, उसके बारेमे आपको जानकारी देने जा रहे है| इससे पहले हम आपको सुकन्या समृध्धि योजना के बारेमे कुछ जानकारी आपके साथ सांजा करना चाहते है| इस योजना नो बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना स्कीम के अंतर्गत लोंच करा गया था| यह एक छोटी बचत योजना है, जिसमे आप अपनी बेटी के लिए पैसे निवेश कर सकते है और अच्छा रिटर्न ले सकते है|

सुकन्या समृध्धि योजना खोलवाने के लिए महत्तम उम्र 10 साल की है| बेटी के जन्म के बाद से 10 साल की होने तक आप इसमें अपनी बेटी का एकाउंट खुलवा सकते है| इस एकाउंट को खुलवाने के लिए आपको कम से कम 250 रुपये जमा करने होंगे और अधिकतम सालाना आप इसमें अपनी बेटी के नाम पर 1.5 लाख रुपये जमा करवा सकते है| वर्तमान समय में इस स्कीम पर 7.6% का ब्याजदर मिलता है|

इसमें निवेश करने के बाद, 21 साल की उम्र तक निवेश कर सकते है और 21 साल के बाद ही पैसे निकाल सकते है| इस योजना में निवेश करने के बाद आपके पैसे 9 साल और 4 महीने में डबल हो जाते है| आप सुकन्या समृध्धि योजना का एकाउंट किसीभी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल बेंक में खुलवा सकते है|

कैसे पाए सुकन्या समृध्धि योजना से 65 लाख रुपये?

अपनी बेटी के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए 65 लाख आपको चाहिए तो आपको ऐसे मिल सकते है| मान लीजिये आपने अपनी बेटी का सुकन्या समृध्धि योजना एकाउंट 1 साल से शुरू कर दिया है| इसमें आपको रोजाना 416 रुपये जमा करने है| इस हिसाब से महीने के 12,500 रुपये और सालाना 1.5 लाह रुपये होते है| 21 साल तक ऐसा करने के बाद आपको 21 साले के बाद 65 लाख रुपये मेच्योरिटी अमाउंट मिलता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *