Solar AC: गर्मी और बिजली के बिल से राहत दिलाएगा सोलर एसी, लगवाने का खर्चा आएगा न के बराबर

Uncategorized

गर्मियो का सीजन ख़तम होने के कगार पर है और बारिश आने वाली है. लेकिन बारिश के सीजन मेभी उमस से बचने के लिए हमें एसी की जरुरत तो पड़ती ही है. पंखा भी इस गर्मी और उमस भरे वातावरण को ठंडा नहीं कर पाता है, उसके लिए आपको सिर्फ एसी किहि जरुरत पड़ती है. लेकिन एसी को इस्तेमाल करना वैसे तो अच्छा लगता है, लेकिन जब बिजली का बिल आता है तब लगता है की एसी कम इस्तेमाल किया होता तो अच्छा होता.

आज हम आपकी इस परेशानी का समाधान लेकर आये है. आपको बतादे की, बाजार में सोलर से चलने वाला एसी आ गया है. इसके लिए आपको अपने घर के एसी को सोलर पेनल के साथ जोड़ देना है और आप मुफ्त में एसी का इस्तेमाल कर सकेंगे. अब आप सोच रहे होंगे की एसी की जरुरत तो रात मेभी पड़ती है और रात को सोलर पेनल काम तो करते नहीं है तो रात को हम इस एसी को कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे?

आपके इस प्रश्न काभी समाधान है. यह सोलर एसी के साथ आपको बेटरी भी मिलती है. जब आप एसी को इस्तेमाल नहीं कर रहे होते है तब सोलर पेनल से पैदा होने वाली बिजली बेटरी में स्टोर होती है और उस बिजली को आप जब चाहे तब इस्तेमाल कर सकते है. सोलर एसी से कई परिवारों ने अपने घरो को बिना बिजली की खपत करे ठंडा किया है और इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे है.

आप सोलर पेनल खरीदने के बाद बची हुई बिजली को बिजली विभाग कोभी बेच सकते है. अगर आपके घर पर एसी है और आप सोलर लगाना चाहते है तोभी आप लगा सकते है. सोलर पेनल लगवाने पर आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी प्रदान कराइ जाती है. सरकार भी सोलर पेनल का इस्तेमाल बढ़ाना चाहती है ताकि हमारे पर्यावरण को ज्यादा नुकसान ना पहुचे. आप भी अपने घर आर इस सोलर पेनल के जरिये अपने एसी को मुफ्त में चला सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *